'सवाल क्या जिन्ना और नेहरू जी से पूछेंगे', पहलगाम हमले पर सरकार पर बरसीं नेहा सिंह राठौर
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेसिस्टेंट फ्रंट’ ने ली है. यह हमला 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ.

Neha Singh Rathore on Pahalgam Terror Attack: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर मोदी सरकार को घेरा है. इस आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई है, जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश है, इसी बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.
नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में वीडियो शेयर कर सरकार से सवाल किया कि राष्ट्रवाद के नाम पर सत्ता में आई सरकार से आतंकी हमलों को लेकर सवाल क्यों नहीं पूछे जाने चाहिए. क्या छप्पन इंच की छाती और लाल आँखों वाले प्रधानमंत्री सवालों से परे हैं?"
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि देश में छप्पन इंच की छाती पर देश के सारे मुद्दों को समेटने वाले मोदी जी की सरकार में आतंकवादी हमले होंगे और नागरिकों की हत्या होगी तो सवाल क्या मोहम्मद अली जिन्ना और नेहरू जी से पूछा जाएगा. नागरिकों की मौत पर आतंकवादी हमलों पर सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए.
हमले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा- गृह मंत्री अमित शाह
वहीं केंद्र सरकार और सुरक्षा बल इस हमले के पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए ऑपरेशन तेज कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने साफ किया है कि इस हमले का जवाब सख्ती से दिया जाएगा. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का आश्वासन दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस हमले का जल्द ही कड़ा जवाब दिया जाएगा और भारत इस तरह के आतंकी कृत्यों से डरने वाला नहीं है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
TRF ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेसिस्टेंट फ्रंट’ ने ली है. यह हमला 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ, जिसे भारत का मिनी-स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
'अग्निवीर जैसी अधूरी योजनाओं से देश की सुरक्षा से खिलवाड़', पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश यादव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















