नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की लोकसभा सदस्यता पर खतरा? अब यूपी महिला आयोग ने लिया संज्ञान
Chandrashekhar Azad News: यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने कहा उस महिला के खिलाफ उनके खिलाफ बहुत सबूत हैं. उसी आधार पर राज्य महिला आयोग ने भी चंद्रशेखर की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

UP News: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी के गंभीर आरोपों को लेकर विवादों में हैं. अब नगीना सांसद के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज होने के बाद यूपी महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है.
मेरठ में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने चंद्रशेखर आजाद की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की है. राज्य आयोग ने नेशनल कमीशन को नगीना लोकसभा क्षेत्र की महिलाओं से बातचीत करके चंद्रशेखर के व्यवहार और चरित्र को लेकर एक रिपोर्ट भी फाइल की है.
यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने हिंदी न्यूज चैनल भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि मैंने तो चंद्रशेखर आजाद के दो-तीन वीडियो सोशल मीडिया पर देखें जिसमें वह रो रहे हैं और हार्ट शेप बना रहे हैं. तभी मैंने देखा कि इस व्यक्ति का क्या व्यक्तित्व रहा होगा कि जो इस तरह की इसने वीडियो बनाईं और फिर ये वायरल भी हुईं. अब जब एक महिला ने इनकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की और गंभीर आरोप लगाए, इन आरोपों से वह बचते नजर आए. इसका मतलब वह कहीं न कहीं इसमें शामिल थे.
मीनाक्षी भराला ने कहा कि उस महिला के खिलाफ उनके खिलाफ बहुत सबूत हैं. उसी आधार पर राज्य महिला आयोग ने भी चंद्रशेखर आजाद की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इस प्रकार के गलत मानसिकता के व्यक्ति महिलाओं के प्रति इतनी गंदी सोच रखते हैं उनका बैठने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने नगीना क्षेत्र की राजनीति से जुड़ी महिलाओं से भी चंद्रशेखर आजाद के बारे में बात की तो उन्होंने ने भी इनके स्वभाव को गलत बताया. अब हमने आयोग की तरफ से मांग उठाई है कि इनकी सदस्यता भंग की जाए और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे कि कोई इस तरीके का सम्मानित पोस्ट पर बैठा व्यक्ति इस तरीके की गलत हरकत न करे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















