कौन है गगन यादव जिसके कहने पर गांव दांदरपुर में पहुंची भीड़, अब पुलिस ने दर्ज की FIR
Etawah Katha Vachak Controversy: इटावा में तनाव के माहौल को देखते हुए गांव पुलिस छावनी में तब्दील है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने SSP को फटकार लगाई है और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

UP News: इटावा के दांदरपुर गांव में कथावाचक वाले मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल तेज है और हर दिन इस मामले को लेकर कुछ न कुछ बयान आ रहा है. दांदरपुर गांव में गुरुवार (26 जून) को जमकर बवाल और पुलिस पर पथराव भी किया. कथावाचकों के समर्थन में गुरुवार को अहीर रेजीमेंट और यादव संगठन के सैकड़ों लोगों ने दांदरपुर गांव पहुंचकर जमकर बवाल किया. इस पूरे मामले में एक नाम चर्चा में आया है और वो है गगन यादव. सोशल मीडिया पर गगन यादव ने ही दांदरपुर गांव जाने का ऐलान किया था.
गगन यादव इंडियन रिफॉर्मर्स ऑर्गनाइजेशन का संस्थापक और अध्यक्ष है, जो भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर गगन यादव ने अपने बायो में लिखा है कि वह युवा नेता है, जिसकी विचारधारा समाजवादी है. हालांकि गगन यादव समाजवादी पार्टी और किसी भी अन्य दल से जुड़ा हुआ नहीं है. हालांकि दांदरपुर गांव में हुए बवाल के बाद जहां सपा उसे बीजेपी का एजेंट तो बीजेपी उसे सपा का सदस्य बता रही है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस प्रदर्शन से खुद को अलग किया है.
पुलिस ने गगन यादव पर दर्ज की FIR
वहीं पुलिस ने इटावा के दांदरपुर गांव में हुए बवाल के बाद गगन यादव समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गांव में हुए बवाल के मामले में 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया और 13 गाड़ियां सीज कीं. इस बवाल में पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी. पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया था और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. तनाव के माहौल को देखते हुए गांव पुलिस छावनी में तब्दील है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने SSP को फटकार लगाई है और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
क्या है इटावा का कथावाचक कांड
बता दें कि इटावा के दांदरपुर गांव में 21 जून 2025 को कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के साथ मारपीट की गई और उनकी चोटी भी काटी गई. इन कथावाचकों पर अपनी यादव जाति छिपाकर ब्राह्मण बनकर कथा करने का आरोप है. इसके साथ ही भागवत कथा के आयोजक जयप्रकाश तिवारी की पत्नी रेनू तिवारी ने मुकुट मणि पर भोजन के दौरान छेड़छाड़ और गलत पूजा कराने का आरोप लगाया. इसके साथ ही कथावाचकों पर फर्जी आधार कार्ड और धार्मिक भावनाएं आहत करने का भी आरोप लग.
वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों आशीष, उत्तम, प्रथम उर्फ मनु, निक्की को मारपीट और चोटी काटने के लिए गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही कथावाचकों के खिलाफ भी छेड़छाड़, पहचान छिपाने, धोखाधड़ी और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की गई.
Source: IOCL





















