नागिन धुन पर झूम उठे अधिशासी अधिकारी, फ्लोर पर लोट-लोटकर किया डांस, वीडियो वायरल
UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नगरपालिका के अधिशासी (ईओ) सुरेंद्र प्रताप सिंह को डांस करते देखा गया है. डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है.

Uttar Pradesh Viral Dance: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नगरपालिका के अधिशासी (ईओ) सुरेंद्र प्रताप सिंह का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा गया है कि ईओ प्रताप सिंह शिकोहाबाद के एक होटल में निजी समारोह के दौरान नागिन धुन पर फ्लोर पर लोट-लोटकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
उनके इस अनोखें अंदाज ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
देखें डांस का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि सुरेंद्र प्रताप सिंह नागिन धुन पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वे फ्लोर पर लेटकर नागिन की तरह रेंगते हुए और ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस डांस को देखकर समारोह में मौजूद लोग हंसते और तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभासद हृदय राम बीन की धुन बजाते हुए सपेरा की भूमिका में हैं, जो इस डांस को ओर मनोरंजक बनाता है. देखें डांस का वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो में ईओ का अनोखा डांस और सभासद का बीन बजाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. कई लोगों को इस वीडियो को देखकर बहुत मजा आया तो वही कुछ यूजर्स ने इसे सरकारी अधिकारी के गारिमा के खिलाफ बताया. अभी तक सूरजपुर थाना पुलिस ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























