Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर, ICU में दी जा रही हैं जीवन रक्षक दवाएं
Mulayam Singh Yadav Health Critical: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी नाजुक है. वे अभी भी आईसीयू (ICU) में जीवन रक्षक दवाओं पर चल रहे हैं.

Mulayam Singh Yadav Health Updates: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत अभी भी नाजुक है. उनका इलाज हरियाणा (Haryana) स्थित गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta) में चल रहा है. अस्पताल दी गई जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव के ताजा हेल्थ अपडेट में बताया गया है कि उनकी हालत अब भी गंभीर है.
समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हेल्थ अपडेट गुरुवार को जारी हुई है. इसमें बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर है. सपा संरक्षक आईसीयू में जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. मेदांता अस्पताल में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सपा संरक्षक का उपचार कर रही है.
दूसरी ओर मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने के लिए हर पार्टी के कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे. इसके अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अस्पताल में पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात कर हालचाल जाना.
इन्होंने दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करीब आधे घंटे तक बुधवार को अस्पताल में रुके. यहां उन्होंने डॉक्टरों से बात की. बाहर निकलकर उन्होंने बताया, 'अखिलेश यादव और डाक्टरों से बात हुई. पहले के मुक़ाबले सेहत में कुछ सुधार है. नेता जी के स्वास्थ्य के लिए दुआओं की ज़रूरत है.'
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की. डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत में सुधार हुआ है. अखिलेश यादव से मिल उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की. साथ में लालू प्रसाद यादव भी थे."
बता दें कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक दो अक्टूबर को ज्यादा खराब हो गई थी. हालांकि वे काफी लंबे वक्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: मुजफ्फरनगर में रावण दहन के दौरान मची अफरातफरी, युद्ध में रॉकेट से हमले जैसा बना माहौल
Source: IOCL





















