Mukhtar Ansari: नहीं थम रही बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, पुलिस ने कुर्क की ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दर्जी टोला स्थित उनके मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कुर्क कर दिया.

Mukhtar Ansari News: बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनके एक मकान को कुर्क कर दिया गया है. मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दर्जी टोला स्थित उनके मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कुर्क कर दिया. कार्रवाई की इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था का नजारा भी देखने को मिला.
मुख्तार अंसारी के कुर्की स्थल के आसपास के मकानों पर सशस्त्र सुरक्षा बल लगाए गए थे. इसके अलावा गाजीपुर के सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के 0.326 हेक्टेयर की तीन प्रॉपर्टी को भी कुर्क किया गया है. साथ ही साथ मुख्तार अंसारी के सहयोगी काजू कुरैशी का भी एक और प्रॉपर्टी कुर्क करने की कार्रवाई की गई है.
गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिला अधिकारी के और से गैंगस्टर एक्ट में दिए गए आदेश के क्रम में उक्त तीनों प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि तीनों प्रॉपर्टी की कीमत लगभग ढाई करोड़ के आसपास है.
Azam Khan Health: दिल्ली में आजम खान से मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीते दिन हुई थी हार्ट सर्जरी
देर रात कोर्ट में पेश किए गए थे
मालूम हो कि मुख्तार अंसारी को बुधवार देर रात पेशी के लिए बांदा जेल से मऊ लाया गया था. एमपी-एमएलए गैंगेस्टेट कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत सभी 4 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था. पुलिस ने बेहद खुफिया तरीके से सावधानी बरतते हुए मुख्तार अंसारी को मऊ कोर्ट में पेश किया था. उनके साथ अन्य सह अभियुक्त अनवर शहजाद, मोहम्मद सलीम और शाह आलम को भी पेश किया गया था. मुख्तार अंसारी की किसी भी तरह के बयान देने पर पाबंदी की गई थी. उन्होंने मीडिया के सामने बस इतना कहा कि बोलने पर पाबंदी है.
ये भी पढ़ें
Unnao Rains: उन्नाव में आफत बनकर आई बारिश, कच्चा मकान ढहने से 3 बच्चों की मौत, एक घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















