Kanpur Encounter: यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया
कानपुर में विकास दुबे यूपी एसटीएफ की टीम से भिड़ं के दौरान मार गिराया गया है. मध्य प्रदेश के उज्जैन से गुरुवार को गिरफ्तार विकास दुबे को एसटीएफ की टीम कानपुर लेकर आ रही थी, इसी बीच एसटीएफ की गाड़ी पलट गई और विकास भागने लगा था.

कानपुर . कानपुर में बिकरू कांड को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे यूपी एसटीएफ टीम के साथ एनकाउंटर में मार दिया गया है. आपको बता दें कि विकास के मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार मोस्ट वांटेड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ की टीम जिस गाड़ी से लेकर कानपुर आ रही थी, उसके पलटने से वह घायल हो गया था. लेकिन इसी दौरान वह एसटीएफ की टीम से हथियार छीनकर भागने लगा और एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान विकास दुबे के भी गोली लगी. इलाज के लिये विकास को कानपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.
EXCLUSIVE: #VikasDubey मुठभेड़ में मारा गया pic.twitter.com/un70tRx6MK
— ABP Ganga (@AbpGanga) July 10, 2020
इससे पहले यूपी एसटीएफ की टीम विकास को उज्जैन से लेकर वापस आ रही थी कि बीच रास्ते में उनकी गाडी पलट गई. इसमे सवार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस सड़क हादसे में विकास दुबे भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जानकारी के मुताबिक विकास के सिर में गंभीर चोट लगी थी. यही नहीं इसकी जानकारी जब लखनऊ पहुंचीं तो आलाअधिकारियों में हड़ंकप मच गया.
#VikasDubeyEncounter : सीने में गोली लगने से #VikasDubey की मौत। 4 पुलिसवाले भी घायल।#VikasDubeyDead pic.twitter.com/UZrTRbOB2x
— ABP Ganga (@AbpGanga) July 10, 2020
यही नहीं गाड़ी पलटने के बाद घायल अवस्था में ही विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस बीच फायरिंग में विकास दुबे को गोली लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. विकास को आनन-फानन में कानपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की है. आपको बता दें कि गाड़ी पलटने के बाद विकास हथियार लेकर भाग रहा था. उसी हथियार से एसटीएफ टीम पर उसने फायरिंग की. दोनों तरफ से 10 मिनट तक फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है, उसकी जांघ में गोली लगी है.
(संतोष कुमार और विरेश पांडेय का इनपुट)
ये भी पढ़ें.
Vikas Dubey Arrest: बिकरु कांड से लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर तक... जानें पूरा घटनाक्रम
Kanpur Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे गिरफ्तार, एबीपी गंगा ने पूछे 10 सवाल
Source: IOCL























