यूपी: पीलीभीत में घर के अंदर जमीन में गड़ा मिला 'लापता' शख्स का शव, पत्नी-बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस
रामऔतार का घर अपने भाइयों के बगल में था. रविवार की सुबह जब घर में कोई नही दिखा तो गांव में कोहराम मच गया.

पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. करीब तीन दिन से लापता परिवार के मुखिया का शव घर के अंदर गड़ा मिला है. वहीं, उसकी पत्नी और तीन बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. शख्स का शव घर के अंदर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये मामला थाना माधोटांडा के गांव केसरपुर का है. दरअसल, 45 वर्षीय राम औतार उसकी पत्नी बीबी रेखा और तीन बच्चे सागर (15), विपिन(10) और यश (5) शनिवार से लापता थे. रामऔतार का घर अपने भाइयों के बगल में था. रविवार की सुवह जब घर मे कोई नही दिखा तो गांव में कोहराम मच गया. सोमवार रात को रामऔतार के बड़े भाई मलखान सिंह की तरफ से गुमशदगी दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने राम औतार के साड़ू और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया. 
गड्ढे में भूसे के नीचे दबा मिला शव स्वाट टीम के प्रभारी नरेश कश्यप ने सर्विलांस से मिले सबूतों के आधार पर साड़ू और उसकी पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को कुछ शक हुआ, जिसके बाद घर की दोबारा तलाशी ली गई. मंगलवार रात पुलिस को घर के ही एक कमरे में रामऔतार का शव गड्ढे में भूसे के नीचे दबा मिला.

पत्नी और बेटे पर हत्या का शक बताया जा रहा है कि राम औतार की हत्या में उसकी पत्नी और बड़े बेटे का हाथ है. हालांकि, राम औतार की पत्नी और बच्चे अभी भी लापता है. पुलिस अब चारों की तलाश में जुटी है. फिलहाल राम औतार की हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले को जल्द सुलझाने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: रोक के बावजूद कानपुर में चल रहे हुक्का बार, खाद्य विभाग ने की छापेमारी, लगाया जुर्माना
यूपी: रामपुर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, वीडियो बनाकर खाया जहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























