गंगा में डूबी ज़िंदगी: मिर्जापुर के हरसिंहपुर गांव में पांच दिन से जलकैद, प्रशासनिक मदद नदारद
Mirzapur News:बिजली न होने के कारण लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए गांव के बाहर जाना पड़ता है. कुछ लोगों के मकान गिर चुके हैं और कई परिवारों को खाने-पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला भी इस वक्त बाढ़ की चपेट में है. सदर तहसील के कोण ब्लॉक स्थित हरसिंहपुर गांव में हालात बेहद चिंताजनक हैं. गंगा का जलस्तर भले ही अब धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन ग्रामीणों की परेशानियां कम नहीं हुई हैं. गांव के लोग पिछले पांच दिनों से अपने घरों को छोड़ चुके हैं और पानी में ही आना-जाना करने को मजबूर हैं.
गांव में तेज बहाव के बीच कई लोग अपनी ड्यूटी पर जाते दिखे, जबकि कुछ बुजुर्ग और ग्रामीण गंगा में स्नान करते भी नजर आए. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के चलते उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. सरकारी स्तर पर अब तक फसल नुकसान का कोई आकलन नहीं किया गया है.
प्रशासन की मदद धीमी
बिजली न होने के कारण लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए गांव के बाहर जाना पड़ता है. कुछ लोगों के मकान गिर चुके हैं और कई परिवारों को खाने-पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से जो मदद आ भी रही है, वह बहुत सीमित है और सभी तक नहीं पहुंच पा रही है.
अधिकारी गांव के अन्दर नहीं आ रहे
वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारी आते हैं तो वे गांव के भीतर तक नहीं आते. प्रशासन ने नाव सेवा भी बंद कर दी है, जिससे लोगों को जरूरी कामों के लिए बहाव के बीच पानी पार करना पड़ रहा है. कुछ लोगों को डूबने से भी ग्रामीणों ने बचाया.
कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि राहत सामग्री लेने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बाहर के लोग भी आ रहे हैं, जिससे वास्तविक पीड़ितों को मुश्किल हो रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने कहा कि उन्होंने पहले से ही कुछ खाद्य सामग्री जमा कर रखी थी, उसी से काम चला रहे हैं.
नाव चलना भी हुई बंद
वहीं एक ग्रामीण को बनारस दवा लेने जा रहा था लेकिन नाव सेवा बंद होने के कारण उसे पानी के रास्ते ही निकलना पड़ा. बाढ़ के पानी में विषैले जीव-जंतुओं के खतरे की आशंका भी लगातार बनी हुई है. लोग अपने मवेशियों को भी ऊंची जगहों पर ले जाकर सुरक्षित रखे हुए हैं.
आपको बता दें कि हरसिंहपुर गांव की आबादी लगभग एक हजार है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं है, मोबाइल चार्ज करने बाहर जाना पड़ता है, कुछ लोगों के घर गिर चुके हैं, एक ने कहा कि उसने सुना हैं कि गल्ला मिल रहा है, तो निकल पड़े हैं पानी के बीच उसे लेने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















