Meerut: मेरठ में 25 हजार के इनामी सहित तीन बदमाशों से मुठभेड़, दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल
UP News: मेरठ पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होकर जमीन पर पड़े थे, जबकि तीसरे को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया.

Meerut Encounter: मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सूचना मिली थी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश कंकरखेड़ा इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. इस पर एसपी सिटी ने कंकरखेड़ा पुलिस और एसओजी को अलर्ट कर दिया. पुलिस ने लाला मोहम्मदपुर के पास घेराबंदी की तो सामने से बाइक पर तीन बदमाश आ रहे थे. पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को भी पुलिस तीन ने गिरफ्तार कर लिया.
मेरठ के एक शख्स की मुरादनगर में हत्या करने के मामले में मेरठ पुलिस को मोनू गिरी की तलाश थी, मोनू पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, तो उसमें 25 हजार का इनामी मोनू गिरी और उसका साथी सोहेल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी है, जबकि इनका तीसरा साथी हारून भी पुलिस की घेराबंदी में गिरफ्तार हो गया. छह महीने पहले हुई एक हत्या में मोनू गिरी वांछित था. पुलिस को उसकी तलाश थी, जबकि बदमाश हारून अभी पानीपत जेल से 10 साल की जेल काटकर बाहर आया हैं. दोनों पर कई मुकदमे कायम हैं.
आखिर तीनों बदमाशों के निशाने पर कौन था?
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि आखिर इन बदमाशों के निशाने पर कौन था. कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी की हत्या करने या कहीं लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने तो नहीं आए हों. पुलिस बड़ी गहनता से जांच कर रही है और पूछताछ भी. क्योंकि मोनू गिरी हत्या करने में और सोहेल लुटेरा है. हालांकि पुलिस अधिकारी ये बात तो कह रहें हैं कि बड़ी वारदात को अंजाम देनी की फिराक में थे, लेकिन ये नहीं बता रहें हैं कि आखिर कौन इन तीनों के निशाने पर था.
पूछताछ में कई जानकारियां लगीं हाथ
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइट, दो तमंचे, कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं. मोनू गिरी और सोहेल पर कई मुकदमे कायम हैं और दोनों बेहद शातिर अपराधी हैं. काफी लंबे अरसे से इन दोनों की तलाश थी और आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में दोनों घायल हो गए.
ये भी पढे़ं: CM योगी आदित्यनाथ बोले- भारत के मूल संविधान में नहीं थे समाजवादी और सेक्यूलर शब्द
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















