UP: मेरठ कचहरी परिसर में हरियाणा पुलिस पर हमला, आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश
Meerut News: हरियाणा के कैथल जिले के गुला थाना क्षेत्र से जुड़े युवती के अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में वांछित दो आरोपियों की तलाश में आई हरियाणा पुलिस की टीम मेरठ आई थी.

मेरठ कचहरी में शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को उस समय अफरा-तफरी और हंगामा मच गया, जब हरियाणा पुलिस की विशेष यूनिट एक बड़ी कार्रवाई करने पहुंची. हरियाणा के कैथल जिले के गुला थाना क्षेत्र से जुड़े युवती के अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में वांछित दो आरोपियों की तलाश में आई हरियाणा पुलिस की टीम पर कचहरी में मौजूद कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में कुछ वकील भी शामिल थे.
जानकारी के अनुसार 12 मई को कैथल जिले में एक युवती के अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में आठ लोगों को नामजद किया गया था.
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए युवती को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया था, लेकिन नामजद आरोपियों में से कई अब भी फरार चल रहे थे. इनमें मेरठ निवासी सुखदेव उर्फ सुखी और मनप्रीत के नाम भी शामिल थे. दोनों की तलाश में हरियाणा पुलिस की एसडी यूनिट लगातार दबिश दे रही थी.
हरियाणा से मेरठ पहुंची थी पुलिस
इसी सिलसिले में शुक्रवार को हरियाणा पुलिस की टीम मेरठ कचहरी पहुँची. पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया.
बताया जा रहा है कि वकील की ड्रेस पहने कुछ लोगों ने पहले तो हरियाणा पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की की उसके बाद हरियाणा पुलिस की पिटाई भी कर दी और आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया.
मेरठ पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने किया अरेस्ट
हालांकि हालात बिगड़ते देख हरियाणा पुलिस ने सख्ती दिखाई और काफी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को काबू में ले लिया. इस दौरान मेरठ पुलिस भी वहां पहुंच गई जिसके बाद हरियाणा पुलिस मेरठ पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने ले आई, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उधर, मेरठ पुलिस अब उन लोगों की पहचान में जुटी है जिन्होंने कचहरी परिसर में हरियाणा पुलिस पर हमला करने और गिरफ्तारी में बाधा डालने की कोशिश की थी. मेरठ पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
Source: IOCL






















