मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले श्रद्धालुओं और संतों के लिए सीएम योगी ने कही ये बात, की खास प्रार्थना
यूपी स्थित प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का अमृत स्नान होगा. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास प्रार्थना की है.

Maha Kumbh 2025. उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन दूसरा अमृत स्नान होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों और श्रद्धालुओं के लिए खास प्रार्थना की है. सोशल मीडिया साइट एक पोस्ट के जरिए सीएम ने सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं.
सीएम ने लिखा- सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ-2025 में मौनी अमावस्या के महाव्रत में शामिल होने वाले सभी पूज्य संतों, साधकों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं! दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में 'अमृत स्नान' के महापुण्य को प्राप्त करने के लिए पधारे सभी साधु-संत गण, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हृदय से अभिनंदन! माँ गंगा, भगवान भास्कर की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सारे देशवासी एकजुट रहें, यही प्रार्थना है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने ट्वीट किया, "आस्था, आध्यात्म और भारतीय संस्कृति के महाकुंभ 'महाकुंभ-2025, प्रयागराज' में आज 4.83 करोड़ से अधिक तथा अब तक 14.76 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था और भक्ति की डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ अर्जित किया है. आज पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य के भागी बनने वाले सभी पूज्य संतों, 10 लाख से अधिक कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को बधाई!"
कब से शुरू होगा स्नान?
मौनी अमावस्या स्नान के लिए अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है. यह समय-सारिणी 24 जनवरी 2025 को अखाड़ों के साथ आयोजित बैठक में तय की गई है. मेलाधिकारी महाकुम्भ श्री विजय किरन आनंद ने स्नान का क्रम और समय जारी कर दिया है.
26 जनवरी 2025 को जारी पत्र के अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 04ः00 बजे निर्धारित किया गया है. घाट पर इनका आगमन 05ः00 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा. इसके बाद घाट से प्रस्थान 05ः40 बजे होगा और 06ः40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे. श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का शिविर से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 4ः50 बजे, घाट पर इनका आगमन 5ः50 बजे, घाट से प्रस्थान का समय 6ः30 बजे और शिविर में आगमन का समय 7ः30 बजे निर्धारित है. इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा,
श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 05ः45 बजे, घाट पर पहुचने का समय 6ः45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7ः25 बजे और शिविर में आने का समय 8ः30 बजे है. बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08ः25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, घाट पर आगमन का समय 09ः25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09ः55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे. 10ः55 बजे तक यह अखाड़ा अपने शिविर में वापस लौट आएंगे.
सबसे आखिरी में स्नान करेगा ये अखाड़ा
इसी प्रकार, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 10ः05 बजे घाट पर पहुँचेगें स्नान के बाद 10ः55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें. यह 11ः55 बजे तक शिविर लौटेगें. अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेगें और 11ः05 बजे घाट पर आगमन होगा. 11ः35 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी करेगें. 12ः35 बजे शिविर में वापस आ जायेगें.
वहीं उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11ः00 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, 12ः00 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12ः55 बजे घाट से वापसी तथा 13ः55 बजे शिविर में आगमन है. इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, 13ः05 बजे घाट पर आगमन तथा 14ः05 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी व 15ः05 बजे शिविर आगमन होगा. श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 13ः25 बजे, घाट पर आगमन 14ः25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15ः05 बजे तथा शिविर में आगमन 15ः55 बजे है.
सनातन बोर्ड की मांग पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, कहा- इसकी जरूरत नहीं, बताई वजह
Source: IOCL






















