'चंद फिरकापरस्त ताकतें...', मौलाना रजवी ने वृंदावन की होली का जिक्र कर क्या कहा?
UP News: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत मिली जुली तहजीब और कल्चर का नाम है. दुनिया में भारत की पहचान इसी तौर पर है कि ये एक ऐसा देश है, हां सभी धर्मों के मानने वाले लोग मिलजुल कर रहते हैं.

UP News: बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मथुरा के वृन्दावन में होली पर लगने वाले मेले में मुस्लिम समाज के आने ओर मेले में दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाने को गैर संवैधानिक बताया है. मौलाना ने कहा कि मुसलमानों पर महाकुंभ में अखाड़ा परिषद ने पाबंदी लगाई थी और अब वृन्दावन के मेले में इस तरह की घोषणा होने से देश में हिंदू मुस्लिम एकता पर सवालिया निशान है. इस तरह के फैसले देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करते हैं.
मौलाना ने कहा कि चंद फिरकापरस्त ताकतें इस तरह का ऐलान करके मुसलमानों के खिलाफ एक माहौल तैयार कर रहे हैं. उनको आर्थिक तौर पर कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. मगर इस तरह सोच रखने वालों के हौंसले पस्त होंगे और हिन्दू मुसलमान मिलकर समाज में नफरत फैलाने देश को कमजोर करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलकर नाकाम किया जाएगा.
भारत मिली जुली तहजीब और कल्चर का नाम- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत मिली जुली तहजीब और कल्चर का नाम है. दुनिया में भारत की पहचान इसी तौर पर है कि ये एक ऐसा देश है जहां पर सभी धर्मों के मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं.
महाकुंभ पर दिया था विवादित बयान
इससे पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने महाकुंभ के समापन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. इससे पहले महाकुंभ शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि जिस जमीन पर कुंभ का आयोजन हो रहा है वह जमीन वक्फ की है. उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
(बरेली से भीम मनोहर की रिपोर्ट)
पानी निकासी की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























