Mau: 'भाग जाओ, 6 महीने नजर मत आना, वरना...', शातिर अपराधी को सीमा पर छोड़कर बोली पुलिस
Mau News: यूपी के मऊ में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को जिले की सीमा पर छोड़ दिया और कहा कि वे अगले कुछ महीने जिले में दाखिल न हों. अपराधियों के खिलाफ मऊ में अभियान चलाया जा रहा है.

Mau Crime News: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जनपद में पुलिस विभाग (Police Department) लगातार अपराधियों की धरपकड़ में लगा हुआ है. इसी के तहत मऊ जनपद में दो अपराधियों को जिलाबदर करने की कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी के आदेश पर शातिर अपराधियों को पकड़कर उन्हें छह महीने के लिए जिला से बाहर छोड़ने का काम किया जा रहा है. उनसे यह भी कहा जा रहा है कि वे छह महीने तक जिले के अंदर दिखाई न दें, वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन दो शातिर अपराधियों की पहचान बोसी के यशवंत और दक्षिण टोला के मोहम्मद के रूप में हुई है. जहां पर पुलिस पकड़ कर उन्हें जिले से बाहर गाजीपुर के बॉर्डर पर छोड़ आई और छोड़ते समय कहा कि 'भाग जाओ यहां से और जनपद में दिखाई नहीं देना नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' शातिर अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है. जो खुद से जनपद नहीं छोड़ रहे हैं, उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर गाजीपुर बॉर्डर पर छोड़ रही है. इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें अपराधी को बॉर्डर पर ले जाया जा रहा है और उन्हें वहां छोड़ा जा रहा है.
अपराधियों के घरों पर चिपकाए गए नोटिस
पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उनके घरों पर जाकर नोटिस चस्पा किया जा रहा है. उन्हें पकड़कर जिले से बाहर छह महीने के लिए भेजा जा रहा है. उन्हें कड़ी हिदायत दी जा रही है. अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसमें दक्षिण टोला और बोसी के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्हें जिले से बाहर भगा दिया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की नकेल कसने के लिए उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं या फिर उनकी संपत्ति को सील किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















