मथुरा में आवारा कुत्तों का कहर, 7 साल की बच्ची पर हमला, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
Mathura News: तेहरा गांव में बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह थोड़ा दूर निकल गई. इसी दौरान तीन आवारा कुत्तों ने उसे घेरकर हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद दहशत बढ़ गयी है.

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के तेहरा गांव में गुरूवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों ने 7 साल की एक बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना ने मथुरा नगर निगम की लापरवाही और साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना को उजागर किया है.
घर से कुछ दूर किया कुत्तों ने हमला
जानकरी के मुताबिक गुरुवार को तेहरा गांव में बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह थोड़ा दूर निकल गई. इसी दौरान तीन आवारा कुत्तों ने उसे घेरकर हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया. बच्ची के पिता ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी आवारा कुत्तों ने गांव में बुजुर्गों और बच्चों पर हमला किया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुत्तों ने बच्ची को घेरकर उस पर हमला किया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं.
नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने मथुरा नगर निगम पर आवारा कुत्तों के आतंक को नियंत्रित करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जबकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में सभी नगर निकायों को सख्त निर्देश दिए थे, जिसमें डॉग सेंटर, पिंजरे, और अन्य सुविधाओं की जानकारी देने और एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का आदेश शामिल था. लेकिन मथुरा नगर निगम पर इन आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लग रहा है.
नगर आयुक्त का दावा कुत्तों की नसबंदी जारी
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कुत्ते एक बच्ची पर हमला कर रहे हैं. मथुरा-वृंदावन नगर निगम पहले से ही ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेता रहा है. हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कर रहे हैं. खतरनाक कुत्तों को हमारे एनिमल बर्ड सेंटर में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है, जिसके जरिए हमें आवारा कुत्तों की शिकायतें मिल रही हैं. पिछले 5 दिनों में हमने 150 से अधिक कुत्तों को पकड़ा है. भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा.
Source: IOCL






















