मथुरा में महिला पुलिसकर्मी से दरोगा ने की छेड़छाड़ और रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
UP News: मथुरा में साथी महिला पुलिस कर्मी से छेड़छाड़ और रेप की कोशिश करने वाले एक दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना मगोर्रा में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अपने सहकर्मी दरोगा मोहित राणा पर छेड़खानी और दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया था. महिला दरोगा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरोगा मोहित राणा ने अपनी सहकर्मी दरोगा से छेड़खानी और रेप करने की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत महिला दरोगा ने उच्च अधिकारियों से की थी.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि जब वह थाने में बनी बेरिंग में आराम कर रही थी, तभी दरोगा मोहित ने उसके साथ छेड़खानी करने और रेप करने की कोशिश की थी. इसके बाद एसएसपी मथुरा में एसपी रूलर और सीओ गोवर्धन से जांच करने के आदेश दिए थे. जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी दारोगा मोहित राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना मगोर्रा में तैनात दरोगा मोहित राणा ने एक महिला दरोगा के साथ बदतमीजी करते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की और रेप करने की कोशिश की. महिला ने जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो एक जांच कमेटी मथुरा एसएसपी ने गठित की. मामले की जांच की जिम्मेदारी एसपी देहात और सीओ गोवर्धन को सौंपी गई. जांच कमेटी ने महिला पुलिसकर्मी और आरोपी पुलिसकर्मी से पूछताछ की, पूछताछ में तथ्यों के आधार पर आरोप को सही पाया गया. इस पर जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी मथुरा को सौंपी.
एसएसपी मथुरा में रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और उसको गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि जब जांच कमेटी थाने में थी तब दरोगा को भनक लगी कि उस पर लगे हुए आरोप सही पाए गए हैं तो वह दरोगा थाने से खिसक लिया इसके बाद वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ा और थाने लेकर आए जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. जब एबीपी न्यूज की टीम ने अधिकारी से बातचीत करनी चाही तो अधिकारी कैमरे से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ें: यूपी की इस बैंक में लाखों का घोटाला, ग्राहकों के खातों से गायब हुई रकम, बैंक मैनेजर लापता
Source: IOCL






















