Watch: 'तैनै यार पूरे वृंदावन की ऐसी तैसी कर दई' बरसाना में अभिनव अरोड़ा पर बरस पड़े बृजवासी
UP News: वृंदावन के बाल संत अभिनव अरोड़ा को बरसाना में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है, लोगों के विरोध के बीच अभिनव भीड़ के आगे हाथ जोड़कर बचते नजर आए.

Abhinav Arora News: वृंदावन के बाल संत और यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. मथुरा के बरसाना में अभिनव अरोड़ा को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. स्थानीय लोगों ने अभिनव आरोड़ा का विरोध करते हुए कहा, "अंदर चल.. चल अंदर, तैनै यार पूरे वृंदावन की ऐसी तैसी कर दई तैनै और कुछ काम नाएं तोपे! यहाँ होरी को स्वरूप धारण कर लियौ न…"
दरअसल बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा बरसाना लठमार होली खेलने के लिए पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान अभिनव अरोड़ा हाथ जोड़कर भीड़ से बचते नजर आए. बरसाना में अभिनव अरोड़ा के विरोध का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स अभिनव अरोड़ा के साथ बरसाना में हुए व्यवहार का विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसे सही मान रहे हैं.
View this post on Instagram
रामभद्राचार्य ने अभिनव को लगाई थी फटकार
आपको बता दें कि, बाल संत के नाम से सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध अभिनव अरोड़ा को जगदगुरू रामभद्राचार्य ने भी मंच से उतार दिया था, जिसके बाद लोगों की जुबान पर उनका नाम आ गया था. रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को मूर्ख कहते हुए मंच से उतरने के लिए कहा था. रामभद्राचार्य द्वारा अभिनव अरोड़ा को मंच से उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
इसके बाद अभिनव अरोड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. अभिनव अरोड़ा पर सोशल मीडिया पर मीम भी बनाए जा गए थे. बरसाना लठमार होली खेलने पहुंचे अभिनव अरोड़ा स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. स्थानीय लोगों के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: संभल मस्जिद की रंगाई-पुताई से जुड़े मामले में HC में आज सुनवाई, ASI को दाखिल करना है ये एफिडेविट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















