UP News: महोबा में थाने के मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों हुईं चोरी, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Mahoba News: मंदिर के पुजारी नरेश तिवारी का कहना है कि शाम तक सभी मूर्तियां थीं. पत्थर की मूर्तियों को छोड़कर अष्टधातु की करीब एक फीट लंबी राधा कृष्ण की मूर्ति और हनुमान का सिंहासन चोरी हो गया.

UP Crime News: महोबा में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा के दावे पर पानी फेर दिया. थाना परिसर में बने मंदिर से चोरी की वारदात हो गई. बेखौफ बदमाश मंदिर में रखी मूर्तियां चुरा ले गए. पुलिस की नाक के नीचे चोरी की वारदात से सुरक्षा की पोल खुल गई. चोरी गई मूर्तियां अष्टधातु और पीतल की बताई जा रही हैं. थाना परिसर में बने मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्ति और सिंहासन चोर लेकर फरार हो गए. मामला कबरई थाना के अंदर का है. मूर्तियों की चोरी से भक्तों में नाराजगी है.
पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल
पत्थर मंडी कबरई के थाना परिसर में प्राचीन मंदिर स्थापित है. मंदिर की देखरेख का जिम्मा खाकी पर है. थाना परिसर का मंदिर नगरवासियों की आस्था का केंद्र है. रोजाना सुबह शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा करते हैं. गुरुवार की सुबह पूजा करने गए श्रद्धालुओं को मूर्तियां गायब मिलीं. मंदिर के पुजारी नरेश तिवारी का कहना है कि बुधवार की शाम तक सभी मूर्तियां थीं. गुरुवार की सुबह पत्थर की मूर्तियों को छोड़कर अष्टधातु की करीब एक फीट लंबी राधा कृष्ण की मूर्ति और हनुमान का सिंहासन चोरी हो गया.
थाना के मंदिर से मूर्तियों की चोरी
थाली, घंटी और पूजा सामग्री बाहर बिखरे हुए मिले. नाकामी से बचने के लिए मंदिर में चोरी की घटना को पुलिसकर्मी दबाए रहे. थाने में दो निरीक्षक, आठ उपनिरीक्षक, सात हेड कॉन्स्टेबल, 35 सिपाही और छह महिला सिपाही तैनात हैं. सुरक्षा के बीच थाना परिसर से कीमती मूर्ति चुराकर चोर फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस की लापरवाही ने सुरक्षा के सवाल को उजागर कर दिया है.
पुलिस की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में रोष है. पुलिसकर्मी थाने के मंदिर की सुरक्षा नहीं कर पाए. स्थानीय लोगों ने मंदिर में हुई चोरी के खुलासे की मांग की है. थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने घटना पर गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने सवाल का जवाब देने से बचने की कोशिश की. कहा कि बेवड़ा ले गया होगा. मूर्तियां बरामद हो जाएंगी.
UP News: 'रात में मिलने के लिए बुलाते हैं...', यूपी की महिला जज ने पत्र लिखकर मांगी इच्छामृत्यु
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















