Prayagaraj: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ स्थानीय लोग परेशान, दूध, राशन समेत अन्य जरुरी सामानों की हो रही किल्लत
Maha Kumbh 2025 Traffic Jam: प्रयागराज में बढ़ती भीड़ की वजह से आम स्थानीय लोगों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अब रोजमर्रा का सामान तक नहीं मिल पा रहा है.

Maha Kumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान से पहले भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. जिससे संगमनगरी समेत आसपास के जिलों में भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई है. एक तरफ जहां भीड़ और जाम की वजह से श्रद्धालु घंटों जाम में फँसकर तमाम मुसीबतों के साथ यहां पहुंच रहे हैं तो वहीं अब स्थानीय लोगों की भी भीड़ की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों को रोजाना जरुरत का सामान तक नहीं मिल पा रहा है.
प्रयागराज में भारी भीड़ की वजह से स्थानीय लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. सड़कों पर भीषण जाम और जगह-जगह बैरिकेडिंग और रास्ते बंद होने के चलते लोग अपने ऑफिस भी समय रहते नहीं पहुंच पा रहे हैं. पूरे शहर की व्यवस्था चरमराती दिख रही है. लोग दिनभर थोड़ी सी दूरी तक जाने के लिए जाम में फंसे हैं.
भीड़ की वजह से रोजमर्रा के सामान की किल्लत
दूसरी तरफ संगम आ रहे लोगों की वजह से यहां खाने-पीने की सामान और खाद्यान्न तक की कमी आने की नौबत आ गई है. एक स्थानीय ने बताया कि भीड़ की वजह से आम लोकल लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही है. राशन नहीं मिल रहा है दूध भी नहीं मिल रहा है. जाम के चलते एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल हैं. लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर जा रहे हैं.
Prayagraj, UP: A local says, "Commuting has become a major problem for the local residents. Even essential supplies like ration and milk are unavailable..." https://t.co/atQlxMgKdx pic.twitter.com/7FLORLfV3n
— IANS (@ians_india) February 11, 2025
हालांकि महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु ने थोड़ी परेशानी होने की बात को क़ुबूल की लेकिन उन्होंने योगी सरकार के काम की भी बहुत तारीफ़ की, उन्होंने कहा कि हमने त्रिवेणी संगम में गंगा स्नान कर लिया है. हमें बहुत अच्छा लग रहा है. यहां की पुलिस व्यवस्था के काफी तसल्ली हुई है. सरकार ने यहां की पुलिस व्यवस्था को इतने अच्छे से संभाला है कि यहां इतनी भीड़ थी फिर भी हम कुछ तकलीफ नहीं हुई. गंगा स्नान भी अच्छा हो गया. यहां का पुलिस प्रशासन बहुत सहयोग किया है. क्योंकि सीएम योगी ने यहां के प्रशासन को पूरा सख्त किया है.
अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन नहीं डबल ब्लंडर की सरकार है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलनी चाहिए. सरकार ने प्रचार में इतना खर्च किया, कई एजेंसीज हायर की इमेज को बेहतर करने के लिए. कुंभ धार्मिक है, पुण्य के लिए है. इसमें इमेज का सवाल नहीं है. लोग तीन दिन गाड़ियों में रहे, सड़कों पर रहे. प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























