महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच हंगामा, पांटून पुल नंबर 19 बंद, लोग बोले- ये जानबूझकर जाम लगा रहे
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर अव्यवस्था सामने आई है. ताजा जानकरी के अनुसार पांटून पुल संख्या 19 से लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर अव्यवस्था सामने आई है.पांटून पुल संख्या 19 से लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई. हालांकि इसी पुल से पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां आ जा रहीं हैं. मौके पर जनता ने नारेबाजी शुरू कर दी है. पुल बंद होने के बाद जनता ने विरोध शुरू किया. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस यह काम जानबूझकर कर रही है.
मौके पर मौजूद लोगों ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि यहां मौजूद अफसर कह रहे हैं कि पुल नंबर 17 जाएं, वहां गए तो कहा गया पुल नंबर 19 जाएं. हम लोग थक कर परेशान हो गए हैं. घंटों से चल रहे हैं और भारी जाम लगा हुआ है.
BREAKING | महाकुंभ में भक्तों की जबरदस्त भीड़... पुल बंद होने की वजह से लोगों में आक्रोश#Mahakumbh #Prayagraj #Devoteeshttps://t.co/6rZC9S4Iui
— ABP News (@ABPNews) February 6, 2025
शास्त्री ब्रिज भी पूरा जाम
जानकारी के अनुसार शास्त्री ब्रिज भी पूरा जाम है वहीं पुलिस कर्मी इसको लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. मेला प्रशासन हालात को संभालने में अक्षम हैं. जब इस पुल से प्रशासन की गाड़ियां गुजर रहीं थीं तो लोगों ने इसका विरोध किया जिसके बाद गाड़ियां वापस भेजीं गईं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि गाड़ियां मेले पर अलाऊ नहीं हैं. जबकि नो व्हीकल जोन का नियम सिर्फ 4 फरवरी तक था.
Source: IOCL






















