दरोगा ने हूटर बजाने से मना किया तो दबंग युवक ने की हाथापाई, वर्दी फाड़ने के साथ बैच भी नौंच डाला
UP News: लखनऊ के सरोजिनी नगर में हूटर बजाने से मना करने पर दरोगा के साथ युवक ने हाथापाई कर ली. आरोपी ने दरोगा के कपड़े तक फाड़ दिए. हालांकि मौके पर पुलिस बल पहुंचकर आरोपी बदमाश को हिरासत में ले लिया.

Lucknow News: लखनऊ के सरोजिनी नगर के गंगानगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मनचला युवक दरोगा के साथ हाथापाई करते नजर आ रहा है. इसके साथ ही युवक ने दरोगा की वर्दी फाड़ने के साथ बैच भी नोच लिया. दरअसल दरोगा ने हूटर बजाने से मना किया तो दबंग युवक ने दरोगा के साथ अभद्रता शुरू कर दी और दरोगा के साथ हाथापाई भी की. युवक ने दरोगा की वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली लेकिन जांबाज दरोगा ने युवक को नहीं छोड़ा और थाने से फोर्स बुलाकर दबंग युवक गिरफ्तार कर लिया.
पकड़ा गया आरोपी अमौसी के गंगानगर का रहने वाला है, जिसका नाम शोभित कश्यप है. पुलिस द्वारा बताया गया कि दरोगा अंकित बलियान गंगानगर के पुलिस बूथ पर ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच एक युवक सफारी गाड़ी से कई बार उधर से निकला और लगातार हूटर बजाता जा रहा था. ऐसे में दरोगा अंकित सफारी सवार दबंग युवक शोभित को रोकते हैं और हूटर बजाने से मना करते हैं. बस इतने में सफारी सवार युवक उतरता है और दरोगा के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगता है. जब आरोपी ने देखा कि दरोगा अकेले है तो आरोपी ने दरोगा अंकित के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी और वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा.
पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
दरोगा अंकित के साथ अभद्रता व धक्का मुक्की गाली गलौज करने वाले आरोपी शोभित कश्यप को पुलिस थाने ले गई और शोभित को हिरासत में लिया गया है और गाड़ी को सीज कर दिया गया है. पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है. इंटरनेट पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में 3700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मोदी सरकार, CM योगी ने कहा धन्यवाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















