जल निगम के पूर्व अभियंता समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल, अजय राय ने दिलाई सदस्यता
UP News: उत्तर प्रदेश जल निगम के पूर्व अभियंता यूनियन अध्यक्ष रिटायर्ड इंजीनियर संतोष मिश्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. अजय राय ने उन्हें सदस्यता दिलाई.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस को बृहस्पतिवार को एक और बड़ी मजबूती मिली, जब देवरिया जिले के उत्तर प्रदेश जल निगम के पूर्व अभियंता यूनियन अध्यक्ष रिटायर्ड इंजीनियर संतोष मिश्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ‘नेहरू भवन’ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और तिरंगे पट्टे पहनाकर स्वागत किया.
इस मौके पर गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़ और कानपुर से आए संतोष मिश्रा के समर्थकों ने भी कांग्रेस का दामन थामा. सदस्यता कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता संजय दीक्षित, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी और आसिफ रिजवी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
इन्होंने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
सदस्यता लेने वालों में कृष्ण बिहारी दुबे, पवन तिवारी (प्रधान), संजय मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, श्याम तिवारी, शशांक मिश्रा, रमेश पाठक, धीमान पोद्दार, अमन दुबे, सत्यम सिंह, रितेश यादव, विभु मिश्रा, विराट मिश्रा, विजय पांडेय, अनुपम ओझा, जय गोविंद निषाद, प्रियांशु शुक्ला, निषिथकांत, अजय कुमार, गोविंद कुमार और विशाल रावत सहित कई नाम शामिल हैं.
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस अवसर पर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की समावेशी विचारधारा और जननायक राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी के संघर्षों का ही परिणाम है कि समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार, महिलाएं और युवाओं के हक की आवाज उठाई है, यही कारण है कि देशभर में लोग अब कांग्रेस में आस्था जता रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने नए सदस्यों पर जताया भरोसा
अजय राय ने भरोसा जताया कि सभी नए सदस्य पार्टी की नीतियों के प्रति ईमानदारी से काम करेंगे और संगठन को मजबूती देने में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी 2024 लोकसभा चुनावों के बाद अब 2025 के विधानसभा चुनाव की ओर नए जोश के साथ बढ़ रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी इन दिनों ‘भारत जोड़ो’ अभियान और जनजागरण कार्यक्रमों के जरिए गांव-गांव तक संगठन विस्तार में जुटी है. विभिन्न राज्यों में पार्टी में नए चेहरे शामिल हो रहे हैं, जिसे कांग्रेस अपनी नीतियों की स्वीकार्यता का संकेत मान रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी में ग्रामीण महिलाओं की कमाई के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, दी जा रही ये ट्रेनिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























