एक्सप्लोरर
लखनऊ: डिजिटल अरेस्ट कर 68 साल के बुजुर्ग से 2.75 करोड़ की ठगी, अधिकारी बनकर बनाया शिकार
UP News: लखनऊ में साइबर ठगों ने एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 2 करोड़ 75 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(लखनऊ में बुजुर्ग के साथ ठगी)
Source : ABPLIVE AI
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों ने एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 2 करोड़ 75 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने खुद को जांच एजेंसियों का अधिकारी बताते हुए बुजुर्ग को डराया और लंबे समय तक मानसिक दबाव में रखा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठगों ने बुजुर्ग को फोन कर बताया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया गया है. इसके बाद उन्हें डिजिटल अरेस्ट होने की बात कहकर घर से बाहर न निकलने और किसी से संपर्क न करने की हिदायत दी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठगों ने बुजुर्ग को फोन कर बताया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया गया है. इसके बाद उन्हें डिजिटल अरेस्ट होने की बात कहकर घर से बाहर न निकलने और किसी से संपर्क न करने की हिदायत दी गई.
अलग-अलग खातों में कुल 2.75 करोड़ रुपये कराए ट्रांसफर
ठगों ने बुजुर्ग को यह भी धमकी दी कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया जा रहा है. डर और भ्रम की स्थिति में आए बुजुर्ग ने ठगों के निर्देश पर पीएनबी बैंक से अलग–अलग खातों में कुल 2.75 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. रकम ट्रांसफर होने के बाद जब ठगों से संपर्क टूटा, तब बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ.
पुलिस ने शिकायत पर शुरू की जांच
पीड़ित बुजुर्ग ने पूरे मामले की तहरीर साइबर थाने में दी, जिसके आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
साइबर फ्रॉड होने पर 1930 में कॉल
वहीं, राजधानी लखनऊ से साइबर ठगी से सामने आए इस मामले के बाद साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर डरें नहीं, जांच एजेंसियां फोन या वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट नहीं करतीं. ऐसे मामलों में तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर थाने से संपर्क करें. आपको बता दें कि समय-समय पर सरकार और प्रशासन की तरफ से साइबर अपराध के प्रति जागरूकता को लेकर अभियान भी चलाये जाते है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL






















