Lok Sabha Election 2024: टिकट कटने के बाद पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आए BJP सांसद, गुफ्तगू करते तस्वीर वायरल
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान उनकी बीजेपी के सांसद के साथ एक तस्वीर वायरल हो गई.

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रैली की. इस रैली में बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और पीलीभीत सीट की जनसभा एक साथ हुई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संतोष गंगवार भी नजर आए. संतोष गंगवार फिलहाल बरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि साल 2024 के चुनाव में बीजेपी ने उनकी जगह छत्रपाल गंगवार को उम्मीदवार बनाया है.
इससे पहले पांच अप्रैल को संतोष गंगवार मीडिया के सामने आए थे. टिकट कटने के बाद पहली बार वह मीडिया से रुबरू हुए और उनकी नाराजगी साफ दिख रही थी हालांकि उन्होंने पीएम मोदी का अबकी बार 400 पार का नारा बुंलद किया था.
वरुण की दूरी भी बरकरार
हालांकि पीएम के कार्यक्रम में जब संतोष गंगवार को बोलने अवसर आया तो बरेली के सांसद ने BJP प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन की अपील की. हालांकि उन्होंने किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं लिया. इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने जनसभा को संबोधित किया. BJP ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को चुना है. इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व 1996 से वरुण गांधी या उनकी मां मेनका गांधी ने किया है.
जिले के सांसद वरुण गांधी की पीलीभीत से दूरी बरकरार है. वह प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा में नहीं पहुंचे. इससे पहले वह प्रबुद्ध सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे.
उधर, पीएम ने जनसभा में कहा कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष मनाया जा रहा है. आज विक्रम संवत् 2081 का पहला दिन है. मैं समस्त देशवासियों को उगादी, गुड़ी-पड़वा, चेती-चांद, नवरेह और साजिबु-चेरोबा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है. देशभर में शक्ति उपासना की धूम मची है. हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है, शक्ति उपासना में जुटा हुआ है. कुछ ही दिन में बैसाखी भी आने वाली है, मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं.
Source: IOCL





















