Lok Sabha Election 2024: मायावती ने इस सीट पर किया उम्मीदवार का ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट
UP Politics: बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बाद अब बीएसपी (BSP) ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया है.

BSP Candiate List: उत्तर प्रदेश की अमरोहा की लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है डॉक्टर मुजाहिद हुसैन मूल रूप से गाजियाबाद के डसना के रहने वाले हैं वह पेशे से बीयूएमएस डॉक्टर हैं और 2 साल पहले ही वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे. डॉक्टर मुजाहिद हुसैन की पत्नी बागेजहां डासना की नगर पंचायत अध्यक्ष हैं. बसपा के पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन रानी , नगीना के सांसद गिरीश चंद्र और जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को जोया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया गया.
डॉक्टर मुजाहिद हुसैन का ऐलान होने के बाद बसपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस टिकट का विरोध शुरू कर दिया और बाहरी प्रत्याशी घोषित करने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हाथों में तख्ती लेकर डॉक्टर मुजाहिद हुसैन का विरोध किया. नाराज़ बसपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए टिकिट का बहिष्कार कर चले गए.
यूपी में अवैध मदरसों के मामले पर सपा सांसद ने मुख्यमंत्री योगी से की अपील, मांगी मदद
जीते थे दानिश अली
2019 के लोक सभा चुनाव में बसपा के कुंवर दानिश अली सपा बसपा गठबंधन में यहां से जीते थे. 2009 में भी बसपा के टिकिट पर राशिद अल्वी ने यहां से जीत हांसिल की थी. कुछ महीने पहले बसपा ने अपने मौजूदा सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया था यह सीट सपा बसपा गठबंधन में कांग्रेस के खाते में हैं और कांग्रेस से कुंवर दानिश अली के प्रत्याशी घोषित होने की संभावना है इसलिए वह भी लगातार छेत्र में प्रचार में जुटे हुए हैं.
भाजपा ने तंवर सिंह कंवर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है वह 2014 में इस लोक सभा सीट से जीते थे लेकिन 2019 में कुंवर दानिश अली से चुनाव हार गए थे. अब बसपा ने डॉ मुजाहिद हुसैन को अमरोहा लोक सभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















