ललितपुर: नसबंदी ऑपरेशन के बाद सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, ठंड में जमीन पर लेटी हुई नजर आईं महिलाएं
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कड़ाके की ठंड में महिलाएं जमीन पर लेटी हुई नजर आईं.

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शासन-प्रशासन नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराने के दौरान तमाम सुख सुविधाएं मुहैया कराने की बात कहता है. तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रेचर और बेड भी उपलब्ध कराने की बात कही जाती रही है. लेकिन, नसबंदी का ऑपरेशन कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा पहुंची महिलाओं को न तो स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया और न ही बेड मिला. महिलाओं को एक दरी के सहारे ठंडी जमीन पर लिटाया जा रहा है जो अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन की लापरवाही का एक बेजोड़ नमूना है.
ठंडी जमीन पर लेटी नजर आई महिलाएं सरकार की मंशा को पलीता लगाने का काम जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है. यहां तैनात अधिकारी और कर्मचारी नसबंदी का ऑपरेशन कराने आई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद स्ट्रेचर तक की सुविधा नहीं दे रहे हैं. तीमारदार अपने घरों की महिलाओं को हाथों में उठाकर दरी के सहारे ठंडी जमीन पर लिटाने को मजबूर हैं.
स्ट्रेचर तक नहीं मिला मामला मड़ावरा तहसील में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां ऑपरेशन कराने आई महिलाओं को यूं ही महज दरी बिछाकर ठंडे फर्श पर लिटाया गया. यहां न तो उन्हें बेड और बिस्तर उपलब्ध कराया गया और न ही ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर ही दिया गया.

तीमारदारों ने जताया एतराज कई महिलाओं के तीमारदारों ने जब अस्पताल प्रशासन की इस हरकत पर एतराज जताया तो उन्हें अस्पताल प्रशासन की तरफ से उल्टा ही जवाब दिया गया. इसके साथ ही वहां पर महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कराया जा रहा और न ही मुंह पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
की जाएगी कड़ी कार्रवाई मामले को लेकर जब सीएमओ से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
हरिद्वार: कुंभ मेले में मुसीबत बन सकते हैं जंगली हाथी, वन विभाग कर रहा बड़ी तैयारी, बनेंगी खास दीवारें
पीलीभीत: न्याय के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता, आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























