'देखो-देखो कौन आया, शेर आया शेर आया', BJP विधायक की पिटाई करने वाले वकील का मंच पर सम्मान
UP News: लखीमपुर खीरी सदर से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से मारपीट के मामले में आरोपी BJP नेता अधिवक्ता अवधेश सिंह का करणी सेना सम्मान किया है. साथ देखो-देखो शेर आया के नारे भी लगाए.
UP Politics: लखीमपुर खीरी सदर से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से मारपीट करने के आरोपी बीजेपी नेता अधिवक्ता अवधेश सिंह का करणी सेना ने मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया है. करणी सेना की तरफ से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बीजेपी नेता अधिवक्ता अवधेश सिंह को शामिल होने के लिए बुलाया गया था. करणी सेना के पदाधिकारियों ने उन्हें मंच बुलाकर सम्मानित किया. इस दौरान सभागार में मौजूद लोगों ने देखो-देखो कौन आया, शेर आया शेर आया का उद्घोश भी किया है.
दरअसल, बीते दिनों अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में चुनाव में डेलीगेट के नामांकन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें बैंक की पूर्व अध्यक्ष के पति अवधेश सिंह जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक योगेश वर्मा से मारपीट कर दी थी. विधायक से मारपीट की खबर पर आईजी लखनऊ प्रशांत कुमार लखीपुर पहुंचे था और जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की बात कही थी. वहीं विधायक से मारपीट के मामले में यूपी बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता पुष्पा सिंह सहित दो अन्य लोगों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया था.
बीजेपी ने मारपीट के आरोपियों को जारी किया है नोटिस
बीजेपी ने इस मामले में कहा कि, आप सभी द्वारा किया गया कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इस घटित घटना के संबन्ध में जिलाध्यक्ष भाजपा, लखीमपुर-खीरी द्वारा प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए सम्मयक विचारोपरान्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. वहीं मामले पर बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा पर आरोप बदसलूकी का आरोप लगाया और कहा कि, योगेश वर्मा ने मुझे धक्का दिया और मेरे हाथ से पर्चा छीन लिया.
ये भी पढे़ं: यूपी पीसीएस की प्री परीक्षा एक बार फिर टलेगी, अब दिसंबर में इस तारीख को होने की उम्मीद