ये क्या...आलिया भट्ट नहीं दे सकती भारत में वोट, जानें आखिर माजरा क्या है?
कलंक के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि मैं वोट नहीं दे सकती, क्योंकि मेरे पास इंडियन पासपोर्ट नहीं है।

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम राजनेता और अभिनेता लोगों से अपील करते देखें गए हैं कि वोट जरूर करें। लेकिन जब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से पूछा गया कि क्या आप वोट करेंगी, तो उन्होंने कहा कि वो वोट नहीं दे सकती।
क्यों वोट नहीं दे सकती आलिया?
ऐसे में लोगों को ये जानने की उत्सुकता है कि आखिर आलिया भट्ट वोट क्यों नहीं दे सकती? दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान जब वरुण, सोनाक्षी, आदित्य और आलिया से ये पूछा गया कि क्या वो वोट देने जा रहे हैं। इस पर सभी ने कहा कि हां हम वोट देने जा रहे हैं, लेकिन आलिया दबी जुबान में बोलती हैं, ‘मैं वोट नहीं दे सकती, क्योंकि मेरे पास इंडियन पासपोर्ट नहीं है।’
इंडियन नहीं, ब्रिटिश नागरिक हैं आलिया
इस दौरान आलिया ने बताया कि उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, क्योंकि वो ब्रिटिश नागरिक हैं। उनकी मां सोनी राजदान के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है। दरअसल, आलिया भारत में तभी वोट डाल सकती हैं जब उनके पास इंडियन सिटिजनशिप हो और उन्हें इंडियन पासपोर्ट मिल जाए।
17 अप्रैल को रिलीज होगी ‘कलंक’

बता दें कि आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें आलिया के अलावा वरुण धवन, आदित्य राय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है। गौरतलब है कि इस फिल्म का काम 15 साल पहले शुरू हो गया था। ये तभी रिलीज होने थी, जिसे करण जौहर के पिता और फिल्ममेकर यश जौहर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके निधन के चलते फिल्म अटक गई थी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















