अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- 'जो बारूद बिछा रहे हैं, उनके नीचे सुरंग खुद है'
UP Bypoll Election 2024: यूपी उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. खैर सीट पर एक सभा को संबोधित करते हुए सभी 9 सीटों पर जीत का दावा किया.

Khair Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब हफ्ते भर से कम समय रह गया. मतदाताओं को साधने के लिए सियासी दलों ने सरगर्मियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार (15 नवंबर) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खैर सीट पर सपा प्रत्याशी चारू कैन के समर्थन में प्रचार प्रसार करने पहुंचे.
खैर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. यह जनसभा खैर विधानसभा सीट पर टप्पल क्षेत्र के जट्टारी में रखी गई थी. यह क्षेत्र जाट बाहुल्य है और इस सीट पर जाट वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव पहले 13 नवंबर को होने थे, इस दौरान दूसरे प्रदेशों में रहने वाले हमारे लोग बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने के लिए पहुंचे. ऐसे में त्योहार के समय घर पहुंचे इन लोगों के मन को देखकर बीजेपी ने चुनाव की तारीख बदल दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा अखिलेश यादव ने कहा कि अब बीजेपी के डीएपी भी पीडीए नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि डीएपी मुख्यमंत्री और बीजेपी वालों पीडीए आ रहा है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने न पीडीए को कुछ दिया और न हमारे किसान भाइयों को डीएपी मिल रही है.
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा कि डीएपी वहीं थोड़ी बहुत पहुंच रही है, जहां चुनाव हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग बोरी से चोरी कर रहे थे, अब उन्होंने पूरी की पूरी बोरी ही चोरी कर ली. अखिलेश यादव ने कहा, "किसानों को डीएपी की बोरी ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है."
'सरकार नहीं दे पा रही DAP की बोरी'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कटाक्ष करते हुए कहा, "जो कहते थे कि किसान की आय दोगुनी कर देंगे, वे आज डीएपी की बोरी नहीं दे पा रहे हैं. किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं." उन्होंने कहा, "जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, उसके मुताबिक हमारे किसान भाई हिसाब किताब लगाता है तो खेती बाड़ी घाटे का सौदा साबित होती है."
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "आज की महंगाई में सरकार को सस्ता डीजल, खाद और कीटनाशक दवाई का सरकार को इंतजाम करना चाहिए था." उन्होंने कहा, "सरकार को कम से कम ऐसा इंतजाम करती कि अगर किसी की पैदावार ज्यादा हो जाती है, तो उसकी मदद नहीं करते हैं. "
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी छिन जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री समाज में अंदर ही अंदर बारूद बिछा रहे हैं, लेकिन उनके नीचे सुरंग खुद रही है. यह जो बारूद बिछा रहे हैं, वे इसलिए बिछा रहे हैं क्योंकि उनकी कुर्सी खतरे में है.
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर 'डिवाइड एंड रूल' की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस नारे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि देश के लोग सौहार्द पसंद हैं, बीजेपी को लगता है कि वह नकारात्मक सोच से चुनाव जीत सकती है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "अंग्रेजों ने जो 'डिवाइड एंड रूल' का नारा दिया था, बीजेपी के लोग उसी के विचारवंशी हैं. उन्हीं के रास्ते पर चलकर ये चुनाव जीतना चाहते हैं. ये देश के लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं है. इस वजह से महाराष्ट्र के नेताओं ने एक-एक कर इसका विरोध शुरू कर दिया है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "इस बांटने वाले नारे का यूपी के डिप्टी सीएम भी विरोध कर रहे है, वे इस उम्मीद में बैठे हैं कि उन्हें भी कुर्सी से थोड़ा बहुत हिस्सा मिल जाएगा." उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन को इस तरह के नारों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.
नाम बदलने पर योगी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने नाम बदलने की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरों के काम अपना बताना सबसे बड़ा धोखा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में बने इंटरनेशनल स्टेडियम का नाम भगवान विष्णु के नाम पर था, जिसे बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कर दिया गया. कैंसर इंस्टीट्यूट, जिसे समाजवादी सरकार ने बनाया था, उसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर कर दिया गया.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, "लोक भवन, जिसे समाजवादी सरकार ने बनवाया था, वहां भी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगा दी गई. कैंसर इंस्टीट्यूट की जमीन काटकर मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाई गई, लेकिन उसे अभी तक शुरू नहीं किया गया."
अखिलेश ने सवाल उठाते हुए कहा, "मुद्दा यह नहीं है कि नाम बदले गए, बल्कि यह है कि दूसरे के काम को अपना बताकर जनता को धोखा दिया जा रहा है. इससे बड़ा धोखा क्या हो सकता है?" उन्होंने कहा, "वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं बन सकता. योगी वह होता है जो समाज के कल्याण के लिए काम करे और दूसरों के दुख को समझे."
सभी 9 सीटों पर जीत का दावा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एएमयू और बीएचयू एक्ट पर मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पढ़ने की सलाह दी. कांग्रेस के साथ गठबंधन को मजबूत बताते हुए अखिलेश ने 9 में से 9 सीटों पर जीत का दावा किया. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों पर हमलों के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: 'जीरो फायर इंसिडेंट' प्लान तैयार, AI कैमरे और एडवांस व्हीकल्स से चंद सेकेंड में बुझेगी आग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















