12 अप्रैल को आगरा कूच करेगी करणी सेना, सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के घेराव का ऐलान
UP News: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है, अलीगढ़ में करणी सेना 12 अप्रैल को आगरा कूच करने का ऐलान किया है.

Aligarh News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर आगरा कूच करने का शेड्यूल जारी किया है. अलीगढ़ में अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर कूच करने व ईंट से ईंट बजाने की बात कही है, उनके द्वारा आगरा कूच के लिए 12 अप्रैल निर्धारित की गई है. 12 अप्रैल को अलीगढ़ सहित आसपास के जिलों के तमाम करणी सैनिक आगरा कूच करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, अलीगढ़ में अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर एक मीटिंग का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मिलजुलकर संगठित होने के बाद अखिल भारतीय करणी सेना का साथ देने का आह्वान किया है. प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सपा के सांसद ने जो शूरवीरों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसके खिलाफ एक-एक करणी सैनिक ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा.
12 अप्रैल को आगरा कूच करेगी करणी सेना
उन्होंने कहा है कि, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, जिसकी तैयारी आज शुरू हो चुकी है. अलग-अलग जगह से लोगों को इकट्ठा किया जाएगा, लोगों को बुलाया जा रहा है. अलग-अलग जिलों से करणी सैनिकों की फौज 12 अप्रैल को आगरा के लिए कूच करेगी. जब तक करणी सैनिको के शरीर मे खून रहेगा, तब तक इस प्रदर्शन को आगे अंजाम दिया जाता रहेगा.
जब तक रामजी लाल सुमन आपत्ति जनक टिप्पणी वापस नहीं ले लेते हैं, तब तक यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा. जिस तरह से मुगलों का सम्मान व राजपूत के राजाओं का अपमान रामजीलाल सुमन ने किया, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: बस्ती में युवती का दावा- शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने किया रेप, जबरन रखवाया रोजा
Source: IOCL





















