कानपुर में बारात में आई घोड़ी ने ली मासूम की जान, लात पड़ने से हुई मौत, घटना सीसीटीवी में कैद
कानपुर में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के लिए आई घोड़ी ने नाचते-नाचते पीछे खेल रहे एक बच्चे पर दुलत्ती चला दी. उस दुलत्ती से बच्चा बुरी तरह घायल हुआ और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद.

Kanpur News: कानपुर में एक अअजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जिसने सभी को गमगीन कर दिया है. हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार हुआ दूल्हा घर से निकल कर मंदिर पहुंचा. मंदिर के बाहर घोड़ी खड़ी थी और घोड़ी का मालिक उसे चाबुक के इशारे पर नचा रहा रहा था. तभी घोड़ी के पीछे दो बच्चे आपस में खेलने लगे और इसी दौरान घोड़ी ने नाचते नाचते दुलत्ती चला दी और पीछे खड़ा बच्चा उस दुलत्ती से बुरी तरह घायल हुआ और उसकी मौत हो गई.
ये घटना नजदीक में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, बच्चे की मौत पर कोहराम मच गया है. शादी समारोह की तैयारियों के बीच मासूम की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है. सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. इस दौरान बच्चे की मौत ने खुशी के माहौल को गम में तब्दील कर दिया.
घोड़ी की दुलत्ती ने बच्चे जान ली
किसी की खुशी किसी के लिए गम में बदल गई. हनुमंत विहार थाने क्षेत्र के ठाकुर चौराहे के पास मोहल्ले के एक बाजपेई परिवार में शादी समारोह था, उनके बेटे की शादी थी और शादी से पहले होने वाली पूजा जिसमें कुंआ पूजन और मंदिर के रीतिरिवाज के लिए दूल्हा घर से घोड़ी पर सवार होकर मंदिर के लिए निकला. दूल्हा परिवार के सदस्यों संग अंदर था और बाहर घोड़ी और उसका मालिक खड़ा था. घोड़ी वाला चाबुक के इशारे पर घोड़ी का डांस करा रहा था और इसी दौरान घोड़ी के पीछे से एक बच्चा गुजर रहा था और अचानक से घोड़ी ने पीछे से दुलत्ती लात मार दी जोकि पीछे से गुजर रहे 7 साल के मासूम कृष्ण के सिर में जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं घोड़ी की दुलत्ती से जिस बच्चे की मौत हुई उसके परिजन को खबर मिलने पर रो रोकर बुरा हाल हो गया. तमाम मन्नतों के बाद सुरेश के घर में कृष्ण पैदा हुआ था. मां बदहवास हो रही थी मौके पर क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लगा गया. परिजन पहले बच्चे की हत्या की आशंका जता रहे थे लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो नजदीक के घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बच्चे की मौत की घटना कैद हो गई.

बच्चे की मौत ने वैवाहिक कार्यक्रम को किया गमगीन
जिसमे साफ दिख रहा था कि घोड़ी वाला घोड़ी को अपने इशारे पर नचा रहा था और तभी पीछे से गुजर रहे बच्चे को घोड़ी ने लात चलकर घायल कर दिया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जिस परिवार में शादी समारोह था उस घर में भी बच्चे की मौत पर सभी आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किए गए. वैवाहिक कार्यक्रम वाले घर में भी इस हादसे से गमगीन माहौल हो गया है.
मौके पर पहुंची हनुमंत विहार थाने की पुलिस जांच में जुट गई लेकिन मृतक बच्चे के परिजनों ने बच्चे के पोर्टमार्टम से इंकार कर दिया और गुजारिश करते हुए कहा कि बच्चे के शरीर को खराब न किया जाए, जिसके चलते थाना प्रभारी उदयवीर ने बताया कि परिजनों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है. सीसीटीवी मौके से मिला है जिसमें किसी की कोई गलती नहीं दिख रही है और परिजनों ने भी किसी के खिलाफ कोई कदम उठाने से फिलहाल मना किया हुआ है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर विवाद, VHP ने कहा- 'लोग माफ नहीं करेंगे, हिंदू समाज मुंहतोड़ जवाब देगा'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















