कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर विवाद, VHP ने कहा- 'लोग माफ नहीं करेंगे, हिंदू समाज मुंहतोड़ जवाब देगा'
विश्व हिंदू परिषद की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस दावे के बाद आई है कि भाजपा नेता कैमरों के सामने संगम में डुबकी लगाने के लिए एक-दूसरे से होड़ कर रहे हैं.

UP News: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा दिये गये बयान को लेकर सोमवार को कांग्रेस की आलोचना की. विहिप ने कहा कि लोग उनकी आस्था का ‘अपमान करने’ को लेकर कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में खरगे की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है और दुनिया जानती है कि कैसे उसने ‘हिंदुओं को आतंकवादी कहकर और भगवा आतंकवाद शब्द गढ़कर’ पाप किया है.
क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष
विहिप की यह प्रतिक्रिया खरगे के इस दावे के बाद आई है कि भाजपा नेता कैमरों के सामने संगम में डुबकी लगाने के लिए एक-दूसरे से होड़ कर रहे हैं. खरगे ने सवाल किया था कि क्या इस तरह के कृत्य से देश से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी. मध्यप्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में कांग्रेस प्रमुख ने मोदी और शाह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘उन्होंने इतने पाप किए हैं कि वे 100 जन्मों में भी स्वर्ग नहीं जा सकते.’
खरगे ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब शाह ने आज ही महाकुंभ में संगम में डुबकी लगायी. जब जैन से संवाददाताओं ने खरगे की टिप्पणी के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख ने ‘महाकुंभ में लोगों की आस्था का अपमान किया है, जबकि यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है.’
बरेली: सेनेटरी पैड मांगने पर छात्रा को निकालने की घटना पर चंद्रशेखर आजाद बोले- सरकार से की ये मांग
कुंभ को बदनाम करने की साजिश- जैन
जैन ने आरोप लगाया कि खरगे की टिप्पणी कांग्रेस की कुंभ को बदनाम करने और विभाजन पैदा करने की साजिश का हिस्सा है, क्योंकि हिंदू समाज के सभी वर्गों के लोग, चाहे उनकी जाति कुछ भी हो, महाकुंभ में आते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है. आस्था का कोई भी अपमान स्वीकार नहीं किया जा सकता. देश की जनता और हिंदू समाज इसे माफ नहीं करेगा और इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.’’
जैन ने कहा कि कांग्रेस अपनी हिंदू विरोधी नीतियों के कारण डूब रही है. मोदी और शाह के बारे में खरगे की टिप्पणियों के संबंध में पूछे जाने पर जैन ने कहा कि दुनिया ‘कांग्रेस के पापों को जानती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ मुसलमानों को खुश करने के लिए उन्होंने सनातन का अपमान किया, हिंदुओं को आतंकवादी कहा, भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा और हिंदुओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए . उन्होंने वक्फ बोर्ड बनाया. उन्होंने बी आर आंबेडकर के सपने को पूरा नहीं होने दिया.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























