Kanpur News: घर में बुजुर्ग महिला का जला हुआ मिला शव, दरवाजे पर चाक से लिखे नोट का क्या है रहस्य
UP Crime News: पति की मौत के बाद घर में अकेली रह रही 61 वर्षीय मंजू देवी का जला शव घर से बरामद होने पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव बरामद कर मामले की तफ्तीश सुरू कर दी है.

UP News: यूपी के कानपुर में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने महिला का जला हुआ शव घर से बरामद कर लिया है. घर के अंदर से धुआं निकलता देख लोगों को उत्सुकता हुई. मौके पर पहुंचने के बाद घर का दरवाजा बंद मिला. अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे पर चाक से लिखा एक नोट पाया. नोट में लिखा हुआ है कि मंजू की अचानक मौत के जिम्मेदार पड़ोसी होंगे. रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित छब्बा लाल के हाते में 61 वर्षीय मंजू देवी अकेली रहती थीं.
घर से महिला का जला हुआ शव बरामद
पति अरविंद चौहान का पांच वर्ष पहले निधन हो चुका है. पड़ोसियों ने बताया कि मंजू देवी मंगलवार सुबह घर के बाहर नहीं निकली. लोगों ने अनुमान लगाया कि बारिश और ठंड के चलते महिला घर में होंगी. अचानक घर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. माना गया कि महिला ने सर्दी से बचने के लिए आग जलाई होगी. पड़ोसियों का कहना है कि धुएं के बदबू भी आने लगी. शक होने पर पड़ोसी महिला के घर गए. मौके पर पहुंचे लोगों को घर का दरवाजा बंद मिला. अंदर झांकने पर महिला का जला हुआ शव नजर आया.
दरवाजे पर चाक से लिखे नोट में क्या?
वीभत्स नजारा देखकर पड़ोसियों के होश उड़ गए. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल में मंजू देवी के दरवाजे पर चाक से लिखा नोटिस मिला. नोटिस में महिला की अचानक मौत का जिम्मेदार पड़ोसियों को ठहराया गया है. सबूत के तौर पर लिखे गए नोट में 2 सितंबर 2023 की तारीख डली हुई है. एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया . दरवाजे पर लिखे नोट में पड़ोसियों पर शक जताया गया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. अजीबोगरीब घटना से कानपुर में चर्चा का बाजार गर्म है.
UP Politics: 'अखिलेश यादव की दिमागी हालत ठीक नहीं है,' केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर तीखा हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















