एक्सप्लोरर
कन्नौज बस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका
शुक्रवार को कन्नौज में हुई बस और ट्रक की दुर्घटना में अब तक 10 से 11 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

कन्नौज, (भाषा)। छिबरामऊ थाना क्षेत्र के घिलोई गांव के निकट जीटी रोड पर शुक्रवार रात एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस में लगी आग की चपेट में आकर 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि बस पूरी तरह जल गयी है, जिससे शवों की न तो शिनाख्त हो सकी और न ही निकाले जा सके। फिलहाल 10 यात्रियों के जलकर मरने की आशंका है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गयी। बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी। कुमार ने बताया कि जानकारी के मुताबिक गुरसहायगंज से पचीस, छिबरामऊ से सत्रह सवारियां चढ़ीं। उनके अलावा तीन लोग चालक दल में शामिल थे। उन्होंने बताया कि 21 घायल यात्रियों को छिवरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 13 को मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा गया।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















