अमेरिका के सीजफायर ऐलान पर विपक्ष का सरकार पर हमला, सपा सांसद ने उठाए सवाल
UP News: सीजफायर का ऐलान अमेरिका द्वारा किये जाने पर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिया है. सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

India Pakistan Ceasefire News: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की आतंकी ठिकाने पर जबरदस्त कार्रवाई की. हालांकि इसके बाद अमेरिका द्वारा सीजफायर के ऐलान के बाद अब विपक्षी दलों नें सरकार पर निशाना साधा है. भारत-पाकिस्तान के बीच में अमेरिका का हस्तक्षेप क्यों, इसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. इसके अलावा भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी से सांसद वीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारा देश एक स्वाभिमानी देश है. हमने कभी भी अमेरिका हो या दुनिया की कोई भी ताकत उसकी मध्यस्ता स्वीकार नहीं की है. भारतीय सेना ने आतंकवाद पर जबरदस्त कार्रवाई की, लेकिन सीजफायर का ऐलान अमेरिका ने क्यों किया. इस पर प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहिए.
"अटल जी से लेकर इंदिरा गांधी तक ने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया"
सपा नेता सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी हो या अटल बिहारी वाजपेई जी उन पर भी अमेरिका का दबाव था, लेकिन उन्होंने किसी भी हाल में अमेरिका की बात नहीं मानी. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को उनसे सबक लेनी चाहिए की हम स्वाभिमान से जीते हैं, हमारा देश किसी से समझौता नहीं करता.
"संसद की विशेष सत्र बुलाने की मांग"
सपा सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भारत के विषय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ट्वीट क्यों की और अगर उन्होंने ट्वीट किया भी तो इस पर भारत सरकार ने खंडन क्यों नहीं किया. वाहवाही लूटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दिया. हमारी मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि अमेरिका की बात को प्रधानमंत्री जी ने किन परिस्थितियों में माना है. वहीं आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने वाले विषय पर कहा कि अब यह प्रधानमंत्री मोदी के बस की बात नहीं, दूसरी सरकार आएगी तभी पूरी तरह संभव होगा.
ये भी पढ़ें: यूपी के कुशीनगर में परिजनों को भा गया ऑपरेशन सिंदूर! अब तक 17 ने रखा बच्चों का इससे जुड़ा नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















