यूपी में आसमान से बरसने लगी आग, आगरा, वाराणसी समेत 28 जिलों में हॉट डे का अलर्ट, जानें-अपडेट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों आसमान से आग बरसना शुरू हो गया है, मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बेहद गर्म दिन रहने का अनुमान जताया है. अभी पारा और बढ़ेगा.

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज धूप निकल रही है, जिसने अब लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. धूप की वजह तापमान हाई होने लगा है और अब लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. बुधवार को प्रदेश के कई जिलों कानपुर, हमीरपुर, प्रयागराज और झांसी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, जो सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था. अगले दो से तीन दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 28 जिलों में बेहद गर्म दिन रहने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी दोनों पश्चिमी और पूर्वी संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. वहीं तेज सतही हवाएं लू का एहसास कराएंगी. प्रदेश में आज 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी, जिससे गर्मी और बढ़ेगी, दोनों संभागों के दक्षिणी हिस्सों में कई जिलों में आज आसमान से आग बरसेगी, इन जिलों में आज बेहद गर्म दिन रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
कई जिलों में आज बेहद गर्म दिन का अलर्ट
शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम शुष्क रहेगा और गर्म हवाएं चलेंगी. हालांकि 30 मार्च के बाद हवाएं चलना बंद हो जाएंगी लेकिन धूप की वजह से मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन में अधिकतम तापमान में धीरै-धीरे 2-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है इसके बाद थोड़ी की गिरावट आ सकती है. मंगलवार को झांसी में सबसे गर्म दिन रहा. यहां सर्वाधिक अधिक तापमान 39.5 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि अयोध्या में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री रहा.
यूपी में आज मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, मथुरा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर और चंदौली में आज बेहद गर्म दिन रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने इस बार उत्तर-पश्चिम भारत में रिकॉर्ड हीट वेव का अनुमान लगाया है. जिसकी वजह से लोगों को सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इस बार हीट वेव की संख्या दोगुनी हो सकती है.
सुनीता विलियम्स की 'राह' पर चलेंगे लखनऊ के लोग, भारत की बेटी को दिया जा रहा खास सम्मान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















