Holi 2023: होली के दिन अब नहीं होगी पानी की कमी, ये नंबर डायल करते ही आ जाएगा टैंकर
Greater Noida Holi: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल विभाग को होली के दिन सुबह-शाम के अलावा दोपहर में भी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Holi 2023 in Greater Noida: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में होली (Holi) के दिन तीन बार जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है, ताकि ग्रेटर नोएडावासी इस पावन पर्व को अच्छे से मना सकें. उनको पानी की दिक्कत नहीं हो. अगर कहीं पानी की दिक्कत होती है तो वहां टैंकर से पानी पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल विभाग को होली के दिन सुबह-शाम के अलावा दोपहर में भी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जल विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 9.30 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी.
टैंकर मंगवाने के लिए जारी किए गए नंबर
इसके बावजूद अगर किसी को पानी की दिक्कत हो तो वह मोबाइल नंबर 9811839456, 8285944973, 9873763995, 9654302913, 9899331572, 9871090100 और 8377911380 पर संपर्क कर सकते हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की रितु माहेश्वरी ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि पानी की बचत करें, व्यर्थ न करें. होली पर्व को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाएं.
बता दें कि रंग, प्यार, मिठास और खुशियों का त्योहार होली 8 मार्च 2023 को है. 7 मार्च को होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका की पूजा के बाद दहन किया जाता है और लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं. अगले दिन इस खुशी को रंगोत्सव के रूप में मनाया जाता है. होली वाले दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं. गुझिया और कई तरह के पकवान से अपनों का मुंह मीठा कराते हैं.
Source: IOCL





















