Hathras Stampede से पहले कैसा था नारायण साकार हरि के सत्संग का माहौल! सामने आया पहला वीडियो
Hathras Stampede: हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में कई श्रद्धालुओं के लोगों की मौत हो चुकी है. से पहले कैसा था नारायण साकार हरि के सत्संग का माहौल! सामने आया पहला वीडियो

Hathras Stampede: हाथरस में दर्दनाक हादसे के दौरान अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में अभी और लोगों की मौत होने की आशंका है. कई घायलों का इलाज जारी है. आपको बता दें कि यह पूरा हादसा भोले बाबा के सत्संग के दौरान उमस व भीषण गर्मी के कारण हुआ. इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई.वहीं इस हादसे के पहले नारायण साकार हरि के सत्संग का मौहोल कुछ अलग ही था. हादसे के पहेल सत्संग का एक वीडियो आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जहां पर यह सत्संग आयोजित किया गया था वहां सभा स्थल खचाखच लोगों से भरा हुआ था. वहीं लोग सभा में झूमते भी नजर आ रहे है.
दरअसल यह पूरा हादसा भोले बाबा के सत्संग में हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में हादसा हुआ है. यहां भोले बाबा के सत्संग आयोजित किया गया था. जिसमें कई श्रद्धालुओं दूर-दूर से पहुंचे थे. लेकिन सत्संग के दौरान अचानक मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सीएम योगी ने भी इस मौत पर शोक जताया है. वहीं प्रशासन की ओर से इस हादसे की जांच के लिए टीम भी गठित हो चुकी है.
शिवपाल यादव ने भी हादसे पर जताया शोक
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी हाथरस हादसे में शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट्स एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद व स्तब्धकारी है. हर संभव चिकित्सा प्रदान करते हुए प्रशासन राहत कार्य जल्द पूर्ण करे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे. ईश्वर मृतकों के परिजनों को शक्ति प्रदान करें व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
अमित शाह ने भी जताया शोक
गृहमंत्री अमित शाह ने भी हाथरस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
ये भी पढ़ें: हाथरस में सत्संग के दौरान किन वजहों से हुआ बड़ा हादसा? डीएम ने बताया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























