हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी सख्त, होटल-ढ़ाबों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य
Uttarakhand News: कोई भी संदिग्ध व्यक्ति धर्म की आड़ में गंदा खेल न खेल सके, इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होटल्स और ढावों पर नेम प्लेट लगाने का मालिक नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है.

Kanwar Yatra 2025: सावन से पहले कांवड़ यात्रा की तैयारी और धर्म नगरी की पवित्रता को लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में उतर चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एक हाई लेवल बैठक की. मुख्यमंत्री की यह बैठक सिर्फ व्यवस्थाओं तक सीमित नहीं रही, साफ संदेश गया है कि इस बार कांवड़ यात्रा में आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हर की पैड़ी से लेकर बैरागी कैंप तक और घाटों से लेकर शिविरों तक हर दिशा में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर हलचल तेज है. इसी बीच हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में तमाम विभागों को अलर्ट मोड पर डाल दिया. धामी ने दो टूक कहा यह सिर्फ यात्रा नहीं, यह श्रद्धा का पर्व है और इसे भव्य, दिव्य और व्यवस्थित बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
कांवड़ यात्रा में माहौल खराब करने वालों पर एक्शन
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा, सफाई और ट्रैफिक की व्यवस्था चाकचौबंद होनी चाहिए. हर शिविर की निगरानी हो, हर सेवा प्रदाता की पहचान हो, और हर संदेहजनक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो. यहीं नहीं, इस बार थूक जिहाद जैसे मुद्दे पर सीएम धामी ने सख्त तेवर अपनाते हुए ऐलान किया, हर होटल-ढाबे पर मालिक का नाम, फूड लाइसेंस और नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति धर्म की आड़ में गंदा खेल न खेल सके. हरिद्वार की पवित्रता से कोई खिलवाड़ नहीं करेगा. जो भी कांवड़ यात्रा के माहौल को खराब करेगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम धामी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
सीएम धामी ने अपनी सरकार के 4 साल की उपलब्धियों का भी ज़िक्र किया और बताया कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की रफ्तार तेज हुई है. धामी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान, कानून व्यवस्था को मजबूत करने, और युवाओं को नव संचार से जोड़ने के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. साथ ही कांवड़ यात्रा के बहाने धर्म और व्यवस्था दोनों को साथ लेकर चलने का संदेश दिया गया.
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी की ये बैठक सिर्फ तैयारी नहीं, बल्कि आस्था की सुरक्षा का ऐलान है शासन-प्रशासन अब हरिद्वार को धर्मद्रोही ताकतों से मुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. यात्रा शुरू होने से पहले ही साफ हो गया है इस बार का मेला भव्य, दिव्य और पूरी तरह सुरक्षित होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























