हापुड़: विद्युतकर्मी का पुलिस ने काटा चालान, भड़के लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली, चिपकाया बकाया बिल
Hapur News: हापुड़ में पुलिस ने विद्यूतकर्मी का शांतिभंग में चालान कर दिया. इससे गुस्सा होकर कर्मियों ने थाने की बिजली काट दी. साथ ही थाने के बाहर बकाया बिल का नोटिस भी चस्पा किया.

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में विद्युत संविदाकर्मी का एक उपभोक्ता से विवाद क्या हुआ, कि मौके पर पहुंची पुलिस उपभोक्ता और विद्युतकर्मी को थाने ले गई. यहां पुलिस ने खाकी की हनक दिखाते हुए लाइनमैन के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर दी.
इसकी जानकारी जब विद्युत कर्मियों को हुई, तो नाराज विद्युत विभाग के कर्मचारी थाने पहुंच गए. यहां पुलिस से काफी देर तक वाद-विवाद हुआ. विवाद के बाद विद्युत कर्मियों ने भी अपनी धाक जमाने के लिए थाने की ही बत्ती गुल कर दी. इतना ही नहीं थाने के बाहर विद्युत विभाग की बकाया राशि 3 लाख 43 हजार 974 रूपये जमा कराने का नोटिस भी चस्पा कर दिया.
आखिर पूरा मामला क्या है?
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी प्रदीप कुमार विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के रूप में तैनात है. बताया जा रहा है कि प्रदीप विद्युत के बकाए बिल को लेकर गांव में ही अमरपाल के घर पर गया था. यहां विद्युत बिल जमा करने के दौरान अमरपाल और संविदाकर्मी प्रदीप के बीच वाद-विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर थाना बहादुरगढ़ की पुलिस को बुला लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस उपभोक्ता अमरपाल और विद्युतकर्मी प्रदीप को अपने साथ थाने ले गई. इसकी जानकारी जब विद्युत विभाग के अन्य कर्मियों और अधिकारियों को हुई, तो वह प्रदीप की सिफारिश में थाने पहुंच गए.
विद्युत कर्मियों ने की उपभोक्ता की शिकायत
थाने में विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ता अमरपाल के खिलाफ विद्युत का बकाया बिल जमा न करने और संविदाकर्मी प्रदीप से अभद्रता किए जाने की शिकायत की. पुलिस ने संविदाकर्मी और उपभोक्ता अमरपाल के खिलाफ ही शांति भंग किए जाने की कार्रवाई कर दी.
इससे नाराज विद्युतकर्मियों ने पहले तो थाने के बाहर 3 लाख 43 हजार 974 रूपये विद्युत बिल बकाया होने का नोटिस चिपकाया और फिर बहादुरगढ़ थाने व चौकी की बिजली को ही काट दिया. बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ चौकी में पुलिसकर्मी ही चोरी की बिजली को चला रहे थे.
इस मामले के बाद अब पुलिस के अधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर थाने की बिजली जोड़े जाने की जुगाड़ लगा रहे हैं. अब विद्युत कर्मी अब पुलिसकर्मियों को ही कायदे-कानून के हिसाब से चलने का पाठ पढ़ा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















