Hapur News: हापुड़ में सिपाही के मकान से 10 लाख और सोना-चांदी की चोरी, तलाश में जुटी पुलिस
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चोरों ने बागपात में तैनात सिपाही के घर से लाखों की नकदी, सोना-चांदी चुरा ली. जिसके बाद सिपाही धीरेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कर मदद की गुहार लगाई है.

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां आए दिन चोर मकानों और दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. बीती रात्रि भी चोरों ने एक सिपाही के मकान को अपना निशाना बनाया. यहां से चोर करीब साढ़े 9 लाख रूपये की ज्वैलरी, एक लाख की नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गये. घटना के बाद पुलिस चोरी की एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार बागपत जिले में तैनात सिपाही धीरेंद्र कुमार का परिवार हापुड़ की चंद्रलोक कालौनी में रहता है. धीरेंद्र कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह ड्यूटी पर तैनात था, जबकि उसकी पत्नी पूजा और दो बच्चे परी व सांची अपनी नानी के यहां 7 जनवरी को ग्राम दहीरपुर में गये थे. धीरेंद्र के मुताबिक 9 जनवरी को उसके ससुर अमरपाल सिंह घर पर आये थे और एक रात रुकने के बाद 10 जनवरी को वापस चले गये. बीती शाम को जब उसकी पत्नी पूजा अपने बच्चों के साथ वापस घर आईं, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गये. घर में रखा सभी सामान अस्त-व्यस्त था. संदूक और अलमारी के सभी ताले टूटे हुए थे. धीरेंद्र के अनुसार चोर उसके मकान से करीब साढ़े 9 लाख रूपये की कीमत का 140 ग्राम सोना, चार किलो चांदी और एक लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गये. पुलिस ने धीरेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
हापुड़ सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि हापुड़ की चंद्रलोक कालौनी में रहने वाले हैड कांस्टेबिल धीरेंद्र कुमार ने अपने यहां मकान में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी है. बताया है कि करीब 140 ग्राम सोना और चार किलो चांदी उसके मकान से चोर चोरी कर ले गये हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. चोरों की तलाश में पुलिस को लगा दिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर काशी के घाटों पर उमड़ा जन सैलाब, 2 लाख लोगों के स्नान करने का अनुमान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















