मकर संक्रांति पर काशी के घाटों पर उमड़ा जन सैलाब, 2 लाख लोगों के स्नान करने का अनुमान
UP News: मकर संक्रांति के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज समेत धर्म नगरी काशी में भी लोगों ने ब्रह्म मुहूर्त में स्नान किया है. वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर है. 2 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना.

Varanasi News: धर्म नगरी काशी में आज मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. काशी के गंगा घाट पर वाराणसी के साथ-साथ दूर दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान और दान के लिए पहुंच रहें हैं. इस दौरान ब्रह्म मुहूर्त से ही काशी के घाट पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. मकर संक्रांति के पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के वाराणसी आने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान अलग-अलग रूट पर डायवर्जन के साथ-साथ उनके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है.
जहां एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ में पौष पूर्णिमा के बाद से ही करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली है. वहीं काशी में भी पौष पूर्णिमा के बाद अब मकर संक्रांति पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. लाखों की संख्या में लोगों ने काशी के शीतला घाट, दशास्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, राजघाट, तुलसी घाट सहित अन्य घाट पर पहुंचकर गंगा नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान लोगों ने मां गंगा से अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. साथ ही गंगा घाट पर मौजूद पंडा समाज और जरूरतमंदों को अन्न, तिल, गुड़, फल, सब्जी का दान भी दिया.
जल पुलिस से लेकर वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर
आज मकर संक्रांति पर्व को लेकर वाराणसी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जहां एक तरफ गंगा घाट के किनारे जल पुलिस द्वारा लोगों से घाट के समीप ही स्नान करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा भी घाट के मार्ग पर पैनी नजर रखी जा रही है. लोगों से अपने सामान और आवागमन को लेकर सतर्क रहने की भी हिदायत दी जा रही है. ऐसे में आज संभावना जताई जा रही है कि तकरीबन 2 लाख से अधिक लोग वाराणसी के गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh के लिए मौसम विभाग का बड़ा फैसला, बनाया खास वेबपेज, मिलेंगी ये जानकारियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















