UP: हज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, फिरोजाबाद में ई-हज केंद्र से मिलेगी मुफ्त मदद
Firozabad News: फिरोजाबाद की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि सिंह ने बताया कि हज 2026 के लिए आवेदन 7 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेंगे. इस बार 20 दिन की यात्रा भी हो सकेगी.

यूपी में 7 जुलाई से हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी जिलों में निशुल्क सुविधा केंद्र भी शुरू कर दिए गए हैं. इसी क्रम में फिरोजाबाद में भी ई-हज सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है. इस बार हज यात्रा में 20 दिन की छोटी अवधि की यात्रा का विकल्प भी शामिल किया गया है, जो यात्रियों के लिए नई सुविधा है.
फिरोजाबाद में हज यात्रा 2026 की तैयारियां
फिरोजाबाद की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि सिंह ने बताया कि हज 2026 के लिए आवेदन 7 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेंगे. सामान्य रूप से हज यात्रा 40 दिनों की होती है, लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने 20 दिन की छोटी हज यात्रा का प्रावधान भी जोड़ा है. इस छोटी यात्रा के लिए सात उड़ान स्थल (अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चिन, दिल्ली, हैदराबाद, और मुंबई) बनाए गए हैं. हालांकि, 20 दिन की यात्रा का खर्च अधिक हो सकता है और सीटें सीमित हैं.
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in और हज सुविधा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
- पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद बैकग्राउंड के साथ)
- पासपोर्ट का प्रथम और अंतिम पृष्ठ
- निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
- बैंक खाते का विवरण (कैंसिल्ड चेक या बैंक पासबुक की प्रति)
आवेदकों को मशीन रीडेबल पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 तक हो. हाथों द्वारा लिखे गए पासपोर्ट किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड कर उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, 10-ए, विधानसभा मार्ग, लखनऊ को जमा करना होगा.
हज यात्रा 2026 के लिए विशेष प्रावधान
इस बार यात्रियों को 40 दिन की सामान्य यात्रा के अलावा 20 दिन की छोटी यात्रा का विकल्प दिया गया है. इस यात्रा में मदीना शरीफ में 2-3 दिन की रिहाइश शामिल होगी, लेकिन सीटें कम और खर्च अधिक हो सकता है. 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और बिना मेहरम यात्रा करने वाली 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं "Ladies Without Mehram" श्रेणी में आवेदन कर सकती हैं. इनके लिए अतिरिक्त सुविधाएं जैसे मेडिकल सहायता और व्यक्तिगत मार्गदर्शन उपलब्ध होंगी. इसके अलावा 20 दिन की यात्रा के लिए केवल सात हवाई अड्डों (अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चिन, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई) से उड़ानें उपलब्ध होंगी.एक कवर में अधिकतम 5 लोग एक साथ आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सभी को एक ही श्रेणी में होना होगा. प्रत्येक आवेदक को स्वयं का मोबाइल नंबर दर्ज करना अनिवार्य है.
हज यात्रा का खर्च
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2025 के लिए लखनऊ हवाई अड्डे से यात्रा करने वालों के लिए 3,37,350 रुपये और दिल्ली से यात्रा करने वालों के लिए 3,27,400 रुपये की राशि निर्धारित की थी. हज 2026 के लिए खर्च की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. पहली किस्त के रूप में 1,50,000 रुपये जमा करने होंगे.
फिरोजाबाद में ई-हज सुविधा केंद्र
फिरोजाबाद में स्थापित ई-हज सुविधा केंद्र पर आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए निःशुल्क सहायता प्रदान की जा रही है. पिछले वर्ष फिरोजाबाद से लगभग 30 लोग हज यात्रा पर गए थे, और इस वर्ष भी आवेदन आने शुरू हो गए हैं. किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संपर्क किया जा सकता है.
Source: IOCL





















