ग्रेटर नोएडा में पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल टीम ने पाया काबू
Greater Noida News: फायर अधिकारी ने बताया कि कैमिकल के गोदाम में लगी थी. आग इतनी ज्यादा थी कि आग बुझाने लिए आस पास के जनपदों की गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर से फायर की गाड़ियों को बुलाया था.

Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में शनिवार (14 जून) की देर रात को थाना बादलपुर क्षेत्र स्थित धूम मानिकपुर के आमका रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक पेंट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. यह फैक्ट्री संचालित होती है. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की. फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील केमिकल्स के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे पूरा परिसर जलकर खाक हो गया.
हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के माल और मशीनरी का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि वही स्थानीय लोग का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से चल रहा है, प्रशासन को ऐसे गोदामों की बारे में संज्ञान लेना चाहिए.
फायर अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कैमिकल के गोदाम में लगी थी. आग इतनी ज्यादा थी कि आग बुझाने लिए आस पास के जनपदों की गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर से फायर की गाड़ियों को बुलाया था. लगभग 21 गाड़ियों ने आग पर लगभग ढाई घंटे में काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस और दमकल विभाग ने समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहे.
काशी विश्वनाथ मंदिर में ये काम करके बुरे फंसे तेज प्रताप यादव, जांच का आदेश जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















