बुलंदशहरः चोरी से बाजार में बेचा जा रहा था सरकारी स्कीम का सामान, छापेमारी में हुआ खुलासा
केंद्र सरकार की योजनाओं का सरकारी सामान चोरी कर बाजार में बेचा जा रहा था. जिसका आज छापेमारी में खुलासा हुआ.

बुलंदशहर। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी सौभाग्य और इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट स्कीम का सामान बड़ी मात्रा में चोरी हो रहा है. यह सामान पात्र लोगों तक ना पहुंचकर ओने-पौने दाम में बाजार में बेचा जा रहा है. जब इस मामले की सूचना मेरठ एमडी कार्यालय की एक टीम तो मिली तो वह हरकत में आ गई. टीम ने एक ट्रक का पीछा किया. यह बुलंदशहर खुर्जा में पहुंचा. जहां से टीम ने लाखों रुपये के माल को बरामद कर लिया. जब अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि अभी बरामद किए गए सामान का ठीक से आकलन होना बाकी है.
दरअसल, खुर्जा में चार गोदामों में इस सामान को रखा गया था. यहां हाइडिल कारपोरेशन की सौभाग्य योजना से जुड़े पावर ट्रांसमिशन के इंसुलेटर, ब्रेकिट, तार आदि का सामान शामिल था. जब ट्रक से इस सामान को अनलोड किया जा रहा था तो विद्युत विभाग के एमडी कार्यालय को सूचना मिली कि योजनाओं का विवरण सामान क्षेत्र में ना पहुंचकर रास्ते में ही चोरी हो रहा है.
ट्रका का पीछा किया तो हुआ खुलासा जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने ऐसे ही एक ट्रक को पीछा किया और जानना चाहा कि ट्रक का सामान कहां जा रहा है. पीछा करते-करते यह टीम बुलंदशहर के खुर्जा में पहुंच गई. जहां से गोदाम पर सामान अनलोड होने लगा. जिसके बाद अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी. दोपहर से चल रही है छापामार कार्यवाही लगातार 24 घंटे तक चलाने के आदेश दिए गए हैं. सामान की लिस्ट बनाई जा रही है और सामान को सील किया जा रहा है. फिलहाल, सामान कितनी कीमत का है, इसका आकलन के लिए भी अकाउंटेंट्स आदि को बुला लिया गया है.
करोड़ों का सामान बरामद संबंधित अधिकारी का कहना है कि सारे सामान का आकलन हो जाने के बाद जानकारी दी जाएगी. इस घोटाले में बिजली विभाग के कौन-कौन कर्मचारी शामिल हैं, कौन अधिकारी शामिल हैं, किसके पास यह सामान उतर रहा था. किसका यह गोदाम है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी कर एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. एमडी ऑफिस से आए अधिकारियों ने 4 गोदामों को सील किया है. माना जा रहा है कि करीब 10 से 12 करोड़ का सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबादः 7 महीनों बाद खुले स्कूल, जानिए रियलिटी चेक में क्या मिला यूपीः इंचौली में जलती चिता पर गिरी श्मशान घाट की छत, मलबे से निकालनी पड़ी लाशटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























