गोरखपुर में पशु तस्करों ने NEET छात्र के मुंह में मार दी गोली, धरना प्रदर्शन जारी, प्रशासन अलर्ट
गोरखपुर में उड़ीं कानून की धज्जियां, NEET के छात्र के घुमाया, फिर मुंह में मार दी गोली, धरना प्रदर्शन जारी

उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर मेंपशु चुराने आए पशु तस्करों ने कथित तौर पर NEET छात्र की हत्या कर दी. दावा है कि आरोपियों ने पहले छात्र को एक घंटे घुमाया. फिर मुंह में गोली मार दी. वहीं भीड़ ने एक पशु तस्कर को अधमरा कर दिया. इसके बाद ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करने उतर गए. इस दौरान बीच बचाव में एसपी नॉर्थ और थाना प्रभारी को चोट आ गई.
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19 वर्ष) की पशु तस्करों ने गोली मुंह मे गोली मारकर हत्या कर दी.
बीती रात 12:30 बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे. वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे. तभी गांववालों ने शोर मचा दिया. NEET छात्र भी शोर मचाते हुए पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया.
शव को गांव से दूर फेंका...
करीब एक घंटे तक उसे घुमाते रहे. फिर उसके मुंह में गोली मार दी. शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया. मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है. गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को पकड़ लिया और आग लगा दी. जबकि दूसरे डीसीएम में सवार तस्कर भाग निकले. एक तस्कर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटकर अधमरा कर दिया. जबकि बीच-बचाव करने में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम चोटिल हो गए
छात्र की हत्या के बाद मंगलवार सुबह गुस्साए लोगों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया. सुबह चार थानों की फोर्स और PAC मौके पर पहुंच गई. अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
सीएम ने दिए निर्देश
इन सबके बीच गोरखपुर मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. सभी वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित परिवार से संवाद कर रहे हैं. सीएम का निर्देश है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो.
मुख्यमंत्री के आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा गया- सीएम योगी ने गोरखपुर में हुई दु:खद घटना का संज्ञान लिया है. सीएम ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से संवाद करने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है.
गोली लगने की बात गलत?
गोरखपुर मामले में एसएसपी गोरखपुर राज करण नैय्यर ने बताया पिपराइच थाना क्षेत्र में सुबह 3 बजे एक गांव में पशु तस्कर 2 गाड़ियों में आए थे जिनमें से एक गाड़ी गांव में फंस गई थी जिससे तस्कर भाग निकले. दूसरी गाड़ी का गांव के एक युवक के द्वारा पीछा किया गया. युवक के सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ करके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा था कि गोली मारी गई है लेकिन प्रथम दृष्टया चोटों को देखने पर कोई गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. टीमें लगाई गई हैं, जल्द गिरफ़्तारी कर ली जाएगी. एक पशु तस्कर गांव वालों के हाथ लगा था जिसे चोटें आई हैं. जिसका इलाज कराया जा रहा है.
सपा ने की आलोचना
इस मामले में समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया भी दी. सपा प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जनपद है और जब ये वहां जाते हैं ऐसी घटना होती है. कानून व्यवस्था बिल्कुल बदहाल है. मुंह मे तमंचा लगाकर गोली मार दी. बड़ा सवाल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















