शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा और रानी लक्ष्मीबाई बनकर मातृशक्ति ने निकाली शोभायात्रा, राममय हुआ गोरखपुर
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर गोरखपुर में भव्य झांकी निकाली गई. इस दौरान मां दुर्गा और रानी लक्ष्मीबाई के वेश में मातृशक्ति ने एकजुटता दिखाई.

गोरखपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मातृशक्ति की एकजुटता में गोरखपुर पूरी तरह से राममय हो गया. निधि समर्पण अभियान के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा और रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में भगवा वस्त्र धारण कर मातृशक्ति ने एक-जुटता दिखाई. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में घर-घर जाकर निधि एकत्र करने का संकल्प भी लिया. इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान पूरा शहर राममय हो गया.
महिलाओं ने निकाला विशाल जुलूस
गोरखपुर महानगर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के तत्वाधान में मातृशक्ति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने विशाल जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भगवान श्रीराम के जयकारे का उद्घोष किया. माताओं और बहनों ने श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की. उन्होंने भगवान श्रीराम के मंदिर को राष्ट्र का मंदिर बताकर लोगों से इस यज्ञ में सम्मिलित होने को अनुग्रह किया.
मुख्य मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा
भव्य शोभायात्रा शहर महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण से शुरू हुई. शोभायात्रा अंबेडकर चौराहा, शास्त्री चौक, टाउनहाल, गोलघर, गणेश चौक होते हुए महाराणा प्रताप इंटर कालेज पर आकर सम्पन्न हुई. इस भव्य शोभायात्रा में श्रीराम दरबार, श्रीराम वनगमन, भगिनी निवेदिता, रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, सबरी माता समेत अनेक झांकियों को निकाला गया. मातृशक्ति ने दुर्गा रूप में अस्त्र-शस्त्र लेकर शोभायात्रा में सहभागिता दर्ज कराई.
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के भाग अभियान प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में हर घर से सहयोग और एकसूत्र में जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुशांगिक संगठनों ने बीड़ा उठाया है. पूरे गोरखपुर में विचार परिवार की बहनों ने शोभायात्रा निकाली है. वे गोरखपुर महानगर की बहनों का ये संदेश देना चाहती हैं कि राम हम सभी के ईष्ट देव हैं. राम के बगैर भारत का नाम अधूरा है. भव्य राम मंदिर का निर्माण भारत की अस्मिता का प्रश्न है. माताएं-बहनें मां दुर्गा और रानी लक्ष्मीबाई का रूप लेकर निकली हैं.
भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं भगवान राम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर की प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पाण्डेय ने कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बन रहा है. उन्होंने कहा कि समाज ने पूर्णतया मंदिर निर्माण के लिए खुद को समर्पित कर दिया है. महिलाओं ने भी खुद को इसके लिए समर्पित कर दिया है. हमने घर-घर से महिलाओं का निकाला है. हम पूरे वातावरण को राममय कर देंगे. जिससे रामचन्द्र जी का भव्य मंदिर बन सके.
पूर्व महापौर और भाजपा नेता डा. सत्या पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन हर मां की बेटी आज संकल्प के तहत इस शोभयात्रा में सम्मिलित हुई है. अब वो संकल्प पूरा करने का समय आ गया है. अब हमारा कदम रुकेगा नहीं, हम हर घर में जाएंगे. राम हम सबके हैं. राम हमारे हैं और आपके हैं. बच्चे अपना गुल्लक फोड़कर इसमें योगदान कर रहे हैं. वे भी इस महायज्ञ में अपना योगदान दें.
ये भी पढ़ें.
केंद्र सरकार को गंभीर होने की जरूरत नहीं, किसान नहीं करेंगे गणतंत्र दिवस का विरोध- नरेश टिकैत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















