दो शिफ्ट में हुई नमाज पर अखिलेश यादव के विधायक की प्रतिक्रिया, प्रशासन को लेकर कही बड़ी बात
UP: सड़क पर नमाज न पढ़ने के विवाद पर सपा विधायक जय किशन साहू ने कहा कि हिंदू धर्म के कई पर्व सड़कों पर होते हैं, यहां तो सिर्फ एक रूट को डाइवर्ट करना था लेकिन शासन की मंशा नहीं है.

Eid 2025: गाजीपुर सहित पूरे देश में आज ईद की नमाज अदा की गई, शासन ने पहले से ही निर्देश दिया था कि नमाज सड़क या फिर छत पर नहीं संपन्न होगी. गाजीपुर में दो शिफ्ट में नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई थी. गाजीपुर जिला प्रशासन की यह व्यवस्था समाजवादी पार्टी के विधायक जय किशन साहू को रास नहीं आई. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी व्यवधान ईद की नमाज में है जिसे शासन प्रशासन के लोग बार-बार मुद्दा बना रहे हैं.
विधायक ने कहा कि पहले नमाज एक शिफ्ट में होता था और अब दो शिफ्ट में हो रहा है. इस्लाम धर्म के लोग शहर के अन्य मस्जिदों में पढ़ते थे लेकिन ईद की की नमाज ईदगाह में पढ़ी जाती है और सारे शहर के लोग एक साथ हो जाते थे लेकिन शासन प्रशासन ने ऐसा व्यवधान डाला.
सड़क पर नमाज पढ़ने की बात पर विधायक जय किशन साहू ने कहा कि आप जब भी कोई प्रश्न करते हैं तो विवाद पैदा करते हैं हमारे हिंदू धर्म के भी कई सारे त्यौहार आते हैं जिसके लिए कई रूट डायवर्जेंट कर दिया जाता है और यहां नमाज के लिए सिर्फ एक रूट को डाइवर्ट करना था लेकिन शासन की मंशा नहीं है.
दो शिफ्ट में अदा की गई ईद की नमाज
वहीं प्रशासन की तरफ से नमाज को दो शिफ्ट में अदा किए जाने को लेकर पूरी व्यवस्थाएं थी. जैसे ही ईदगाह नमाजियों से भर गई, तो पुलिस प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मी नमाज पढ़ने वालों को रोकने लगे और दूसरी शिफ्ट में नमाज पढ़ने की अपील करने लगे. जिस वजह से सड़क के किनारे दूसरी शिफ्ट में नमाज पढ़ने वालों की भीड़ भी देखने को मिली.
वहीं प्रशासन ने नमाज की व्यवस्था को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने का दावा किया है. शासन के इस निर्णय पर मुस्लिमों ने कहा कि लोग पहले धूप में नमाज पढ़ते थे लेकिन इस बार ही नहीं. पिछले कई बार से 2 जमात में नमाज पढ़े जाने की वजह से लोगों को धूप से बचने के साथ ही साथ अन्य कई तरह के दुश्वारियां से भी बचे हैं. इसके लेकर उन्होंने योगी सरकार का धन्यवाद दिया.
'गाजीपुर में गंगा-जमुनी तहजीब चलती है'
मीडिया से बातचीत करते हुए मुस्लिम समाज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि, "गाजीपुर जनपद गंगा जमुनी तहजीब से चलती है ना की किसी मौलाना के फरमान से और हम यहां पर सुकून और भाईचारे के अनुसार अपने-अपने धर्म के पालन करते हैं. आज भी हम ईद के पर्व पर नए कपड़े पहनकर बगैर काली पट्टी बांधे हुए दो शिफ्ट में नमाज अदा किया, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों से बचे हैं.
वहीं व्यपार मंडल के प्रदेश महासचिव असलम खान ने बताया कि हम योगी सरकार के इस आदेश का पूर्णता पालन किया और धूप और भगदड़ से बचने के काम किया और इसके लिए गाजीपुर का जिला प्रशासन हम लोगों का पूरा सहयोग किया.
ये भी पढ़ें: ईद के मौके पर अखिलेश यादव ने शेयर की तीन खास तस्वीरें, दिया बड़ा सियासी संदेश
Source: IOCL






















