बसपा सुप्रीमो मायावती को 'मम्मी' बुलाने पर यूट्यूबर पुनीत पर FIR, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
Ghaziabad News: गाजियाबाद के यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ बसपा सुप्रीमो मायावती को मम्मी बुलाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. बसपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को 'मम्मी' कहने पर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बसपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने इस मामले में शिकायत दी जिसके आधार पर गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
बसपा ज़िलाध्यक्ष ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में कहा कि गाजियाबाद के शख्स ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती की फोटो अपनी वीडियो में लगाकर उन्हें मम्मी का संबोधन करते हुए दिख रहा है. आरोपी ने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बसपा जिलाध्यक्ष ने की शिकायत
इस वीडियो को लेकर बसपा के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. पुनीत नाम के इस शख्स ने समाज का सौहार्द बिगाड़ने का अशोभनीय काम किया है. इसके लिए कठोर से कठोरता कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि ये भविष्य में किसी भी व्यक्ति विशेष पर अभद्र टिप्पणी न सके.
बसपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिया है कि इस मामले में आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मायावती को लेकर वीडियो में की थी टिप्पणी
बता दें कि यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो मायावती को मम्मी कहकर संबोधित कर रहा था. वीडियो में वो कहता है- ‘मायावती मम्मी, मेरे को आप बहुत याद आती हो. मैं भी आपको बहुत याद करता हूं. मम्मी आप कहां चली गई हो.’
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिसके बाद इसे लेकर बवाल मच गया. वहीं विवाद बढ़ने पर आरोपी पुनीत ने अपने वीडियो को लेकर माफी भी मांग ली है. आरोपी ने वीडियो जारी कर कहा कि उसका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था.
उसने कहा कि अगर उसके वीडियो से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.
पीएम और सीएम को पद से हटाने वाले विधेयक पर क्या है बसपा का रुख? मायावती ने साफ कर दी तस्वीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















