गाजियाबाद में पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
UP News: गाजियाबाद की थाना मसूरी पुलिस ने पेट्रोल पंप से ईधन चोरी में शामिल तीन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद की थाना मसूरी पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुई कार और वह केन भी बरामद की है जिसमें आरोपी तेल भर के ले गए थे. आरोपी ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी के मुताबिक तीनों आरोपी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करते थे लेकिन उनके कई महीने की सैलरी नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. साथ ही आरोपी ने आरोप लगाया की पेट्रोल पंप में ग्राहकों के तेल डालते समय चोरी की जाती है. पेट्रोल पंप का मुंशी उनसे रोजाना इसके पैसे लेता है.
गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास शुक्रवार की सुबह 3:00 बजे पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. तीन युवकों ने कार के जरिए इस लूट को अंजाम दिया था. इस दौरान तीन आरोपी अपने साथ लाये सात केन में तेल भर के ले गए थे. थाना मसूरी पुलिस ने इसमें एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है. सुमित के मुताबिक उसने ढाई महीने इस पेट्रोल पंप पर काम किया था लेकिन उसकी सैलरी नहीं दी गई. उसके साथ ही रजत और विकास ने भी इस पेट्रोल पंप पर काम करते थे. उनको भी सैलरी नहीं मिली तीनों ने काम छोड़ दिया. वह जब भी सैलरी मांगने जाते उनको पैसे नहीं मिलते.
कार की बदल दी थी नंबर प्लेट
इसके बाद उन्होंने लूट का प्लान बनाया. तीनों ने पेट्रोल पंप पर काम किया था तो इसलिए उन्हें पता था की पेट्रोल पंप 12:00 बजे बंद हो जाता है. वह उसके बाद वहां पहुंचे उन्होंने मशीन ऑन की और तेल भर लिया. सुमित के मुताबिक उन को पता था कि वहां सीसीटीवी लगे हुए हैं. इसीलिए वह ऑफिस में सीसीटीवी का डीवीआर लेने गए. लेकिन इस दौरान गार्ड से बहस होने पर धक्का मुक्की में गार्ड गिर गया जिससे उसके चोट लगी. सुमित ने बताया कि वारदात के समय उन्होंने अपनी कार का नंबर बदल लिया था.
इस कार्रवाई के संबंध में डीसीपी रूरल सुरेंद्रनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जब लूट की सूचना मिली तो पेट्रोल पंप और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाले गए. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस वारदात में इस्तेमाल हुई कार और पेट्रोल से भारी केन बरामद हुई है. वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है. लूट के दौरान यह लोग 227 लीटर तेल लेकर फरार हुए थे.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले पर FIR दर्ज, स्नान करती महिलाओं की फोटो भी किए थे शेयर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















